कानपुर में दर्दनाक हादसा: होटल की 11वीं मंजिल से गिरा बिजली मिस्त्री, मौत; मचा कोहराम
कानपुर के बिठूर में मंधना गंगा बैराज मार्ग पर स्थित एक होटल में बिजली मिस्त्री की ऊंचाई से गिरने के कारण दुखद मौत हो गई। उन्नाव निवासी करन राजपूत होटल की 11वीं मंजिल पर बिना सुरक्षा बेल्ट के काम कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे नीचे गिर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिठूर। मंधना गंगा बैराज मार्ग स्थित इटरनिटी होटल की 11वीं मंजिल पर बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहे बिजली मिस्त्री की नीचे गिरकर मौत हो गई। वह उन्नाव के रहने वाले थे और महज एक माह पहले ही उनकी शादी हुई थी।
आरोप है कि स्वजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो होटल के गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। बिठूर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के सिपुर्द कर दिया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
उन्नाव कोतवाली निवासी 30 वर्षीय करन राजपूत बिठूर के मंधना गंगा बैराज स्थित होटल इटरनिटी में बिजली मिस्त्री थे। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह 11वीं मंजिल पर बन रहे गुंबद पर बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए काम कर रहे थे। इस बीच, संतुलन बिगड़ने से करन 11वीं मंजिल से करीब 80 फीट नीचे आ गिरे।
होटल प्रबंधन और साथी कर्मचारी उन्हें सिंहपुर स्थित पारस अस्पताल ले गया, जहां करीब दो घंटे बाद मृत घोषित कर दिया गया। करन के मौत की सूचना पाकर पिता पप्पू राजपूत, बड़े भाई सूरज व रिश्तेदार मनोज और सुक्खीलाल मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान होटल के गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
चकनाचूर हुईं सिर, सीने और हाथ-पैरों की हडि्डयां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उनके सिर की चार हड्डियां, सीने की पसलियां, दाहिना हाथ व पैर की हड्डियां तक टूटकर चकनाचूर हो गई थीं। बिठूर थाना प्रभारी प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।