Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदारी से पहले होगी ताकत की नुमाइश, छपेड़ा पुलिया से निकाली जाएगी एकता यात्रा

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 02:39 PM (IST)

    शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण में बंटने के बाद पहली बार इसके दोनों जिलाध्यक्ष 17 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम तिलक हाल में रखा गया है। हालांकि इससे पहले यह शोर शहर की सड़कों पर भी सुनाई देगा।

    Hero Image
    जहां समर्थकों के बीच जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होगी

    कानपुर, जेएनएन। शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण का पहला जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले एकता यात्रा निकालकर ताकत दिखाने की तैयारी डॉ. शैलेंद्र दीक्षित ने पूरी कर ली है। यात्रा सुबह छपेड़ा पुलिया स्थित कार्यालय से शुरू होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मेस्टन रोड तिलक हाल पहुंचेगी। जहां समर्थकों के बीच जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण में बंटने के बाद पहली बार इसके दोनों जिलाध्यक्ष 17 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम तिलक हाल में रखा गया है। हालांकि इससे पहले यह शोर शहर की सड़कों पर भी सुनाई देगा। दक्षिण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता गाजे बाजे और लाव लश्कर के साथ शहर में एकता यात्रा निकालेंगे। सुबह 11 बजे कमलेश्वरम गेस्ट हाउस से शुरू होने वाली यह एकता यात्रा शहर के देवकी चौराहा, डबल पुलिया, गल्लामंडी चौराहा, काली मठिया, चेन फैक्ट्री चौराहा, कोकाकोला चौराहा, मोतीझील, हर्ष नगर, चुन्नीगंज, परेड और बड़ा चौराहा होते हुए तिलक हाल पहुंचेगी।

    ढाई घंटे की इस एकता यात्रा में दक्षिण जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थकों से दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ शामिल होने की अपील की है। सड़क पर ताकत की नुमाइश में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर उत्तर जिलाध्यक्ष की ओर से अभी तक ऐसी किसी तैयारी की घोषणा नहीं की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि वह सादगी से समर्थकों के साथ तिलक हाल में पदभार ग्रहण करेंगे।