Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ सीट वाले निजी वाहनों का हर साल होगा फिटनेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Nov 2017 03:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कानपुर : यदि आपके घर में आठ सीट वाला चार पहिया वाहन है तो उसकी फिटन

    आठ सीट वाले निजी वाहनों का हर साल होगा फिटनेस

    जागरण संवाददाता, कानपुर : यदि आपके घर में आठ सीट वाला चार पहिया वाहन है तो उसकी फिटनेस के लिए आप सजग हो जाएं। यदि नहीं है तो करा लें क्योंकि संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) हर साल फिटनेस न कराने पर भारी जुर्माना वसूलने की तैयारी कर चुका है। 29 दिसंबर 2016 के बाद से प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से वसूली की जाएगी। वाहनों की सूची तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में बढ़ते सड़क हादसों और मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद से सड़क सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू हुई। व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस पर जोर दिया गया। जनवरी से नई नियमावली जारी हुई, जिसमें सेवन प्लस वन (आठ) सीटर वाहन का हर साल फिटनेस करना जरूरी हो गया। ऐसे में संभागीय परिवहन विभाग पंजीकृत वाहनों की सूची तैयार कर रहा है। जल्द ही वाहन मालिकों के घर नोटिस भेजी जाएगी।

    नए वाहन मालिकों को दो साल की छूट

    नए वाहन मालिकों को दो साल तक फिटनेस न कराने की छूट मिलती है। एजेंसी से निकलने पर कंपनी दो साल का फिटनेस प्रमाण पत्र देती है।

    फटकार पर एक्शन में आया विभाग

    संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में विभागीय अधिकारियों को फिटनेस में पिछड़ने पर फटकार मिली थी। उसके बाद ही विभाग एक्शन में आ गया।

    फिटनेस में कितना खर्च

    आरआइ आरसी श्रीवास्तव के मुताबिक हल्के वाहन में 400 रुपये निरीक्षण और 200 रुपये प्रमाणपत्र के निर्धारित हैं। वहीं हैवी व्हीकल में 600 रुपये निरीक्षण और 200 रुपये प्रमाण पत्र के होते हैं।

    -----------

    आठ सीट वाले निजी वाहनों का हर साल फिटनेस का प्रावधान है। अधिकतर वाहन स्वामी ऐसा नहीं कर रहे हैं। उनके लिए जुर्माने की कार्रवाई तय की गई है।

    -संजय सिंह, आरटीओ प्रशासन