कानपुर : आठ राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर प्रोन्नत, लेखपाल और संग्रह अमीन भी हुए इधर से उधर
कानपुर के सदर तहसील में तैनात आठ राजस्व निरीक्षक का प्रोन्नत किया गया है। इसमें प्रोन्नति के बाद सभी को गैर जनपद तबादला भी कर दिया गया है। वहीं लेखपाल और संग्रह अमीन भी इधर से उधर हुए है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। सदर तहसील में कार्यरत आठ राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। प्रोन्नति के बाद सभी को गैर जनपद तबादला भी कर दिया गया। प्रोन्नत होने वाले राजस्व निरीक्षकों में प्रदीप कुमार निगम को हमीरपुर, यशवंत सिंह को हरदोई, अजय प्रकाश सिंह को लखनऊ, सत्यप्रकाश वर्मा और धीरज त्रिपाठी को हमीरपुर, आस्था पांडेय को लखनऊ, रश्मि सिंह को उन्नाव और नेहा सचान को प्रयागराज भेजा गया है।
16 लेखपालों का हुआ तबादला- एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने प्रभार संभालने के दूसरे दिन 16 लेखपालों का तबादला कर दिया है। सदर में तैनात विजय कुमार, मुकेश दुबे, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मदन सिंह, अश्वनी कुमार, सूर्यभान सिंह, कृष्णकांत द्विवेदी, राणा अरुण कुमार सिंह, राम खिलावन, प्रमोद कुमार सेंगर, जितेंद्र कुमार यादव, रविप्रकाश त्रिपाठी और अंबुज कुमार को घाटमपुर और बिल्हौर स्थानांतरित किया गया है जबकि बिल्हौर में तैनात नरेंद्र कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा और राजेश कुमार को सदर तहसील भेजा गया है।
32 संग्रह अमीन भी बदले गए- एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सदर, घाटमपुर और बिल्हौर में तैनात 32 संग्रम अमीनों के तबादले गैर तहसील में कर दिया।सदर तहसील में तैनात 16 संग्रह अमीन, बिल्हौर तहसील में आठ और घाटमपुर में तैनात आठ संग्रह अमीनों को दूसरी तहसीलों में भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।