Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीर वानखेड़े की संपत्ति पर ED की नजर, CBI खंगाल रही Kanpur कनेक्शन, माफिया अतीक की संपत्ति की भी ED को तलाश

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Sun, 14 May 2023 02:38 PM (IST)

    कानपुर नगर निकाय चुनाव के बीच शहर में दो बड़ी जांच एजेंसियों ने डेरा डाला हुआ है। एक ओर सीबीआइ जहां समीर वानखेड़े का कानपुर कनेक्शन खंगाल रही है वहीं प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की नजर माफिया अतीक अहमद से जुड़ी संपत्तियों पर है।

    Hero Image
    कानपुर: CBI समीर वानखेड़े का कानपुर कनेक्शन खंगाल रही है, ED की नजर माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों पर है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर: नगर निकाय चुनाव के बीच शहर में दो बड़ी जांच एजेंसियों ने डेरा डाला हुआ है। एक ओर सीबीआइ जहां समीर वानखेड़े का कानपुर कनेक्शन खंगाल रही है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की नजर माफिया अतीक अहमद से जुड़ी संपत्तियों पर है। हालांकि जब इस बारे में कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने दोनों ही सूचनाओं की जानकारी से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कथित ड्रग्स मामले में फंसाने का आरोप आइआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर है। आरोप है कि इस केस के बदले उन्होंने शाहरुख से करोड़ों की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में सीबाआइ ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इस संबंध में उसके कई ठिकानों में छापेमारी की है। समीर वानखेड़े का कानपुर कनेक्शन सामने आया है।

    सीबीआइ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक समीर ने भ्रष्ट्राचार की काली कमाई से उन्नाव और कानपुर में सपत्तियां खरीदी हैं। यह बेनामी संपत्तियां भी हो सकती हैं। सीबीआइ बेहद गोपनीयता से जांच कर रही है और इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को भी कुछ नहीं पता है। हालांकि सीबीआइ के प्रेस नोट में कानपुर में छापेमारी का जिक्र है।

    बताया जा रहा है कि सीबीआइ की टीम प्रापर्टी का पता लगाने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय भी गई थी। वहीं दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों को तलाश करती ईडी भी महानगर में डेरा डाले हुए है।

    सूत्रों के अनुसार ईडी ने बीते शनिवार को काकादेव में दो जगहों पर छापेमारी की। हालांकि काकादेव पुलिस ने ईडी की छापेमारी की जानकारी देने से इन्कार किया है।

    अतीक अहमद पूर्व में शहर की छावनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आया था और उस दौरान महानगर में उसकी कई लोगों से जान पहचान हो गई थी। अतीक ने अपने परिचितों के नाम से यहां पर संपत्तियां खरीदी गई। यह भी पता चला है कि रेलवे में कोयले के काले कारोबार और स्क्रैप के कारोबार में भी अतीक अहमद के कई लोग कानपुर में हैं। इन लोगों के नाम से भी संपत्तियां हैं।