Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान के बाहर खड़ा डंपर चोरी, टी शर्ट से बार-बार मुंह ढक रहा था चोर, कुछ दूर जाकर बंद हो गया जीपीएस

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 07:53 PM (IST)

    UP News - चोरों ने सजेती थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर खड़ा डंपर ही चुरा लिया। घटना आनुपुर से बरीपाल रोड पर हुई। सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सजेती में दुकान के बाहर खड़ा डंपर चुरा ले गए चोर।

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर। चोरों ने सजेती थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर खड़ा डंपर ही चुरा लिया। घटना आनुपुर से बरीपाल रोड पर हुई। सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। एक संदिग्ध टी शर्ट से बार-बार अपना मुंह ढकने का प्रयास कर रहा है। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। सजेती पुलिस जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर जिले के रमेड़ी मोहल्ला निवासी अवध किशोर अवस्थी ने बताया कि आनुपुर से बरीपाल का जाने वाले रोड पर उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। 24 मार्च को होली के चलते उन्होंने अपना डंपर दुकान के सामने खड़ा कर दिया था। 

    बीते बुधवार को उनके चालक आनुपुर निवासी हरिनारायण यादव ने उन्हें डंपर चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच की। दुकान में लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध ट्रक के आसपास दिख रहे हैं। एक कैमरे से बचने के लिए टी शर्ट से अपना चेहरा ढक लेता है। 

    ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन पर पुलिस हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव तक पहुंची। यहां पहुंचने पर लोकेशन मिलना बंद हो गई। सजेती इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर डंपर बरामद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: SP Star Campaigners: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आजम खां और डिंपल यादव समेत इन नेताओं का नाम शामिल

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: गौतमबुद्ध नगर से सपा ने फिर बदला प्रत्याशी, अखिलेश की मौजूदगी में इस नाम पर लगी अंतिम मुहर