Chitrakoot: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, ड्राइवर डंपर लेकर फरार
चित्रकूट के पहाड़ी इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। पहाड़ी क्षेत्र में डंपर व बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। मरने वाले में एक युवक अयोध्या का रहने वाला था चित्रकूट में जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाली एलएनटी कंपनी में कार्यरत था।
अयोध्या के मातग्रैंड चौराहा निवासी 30 वर्षीय वेद मिश्रा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना का कार्य देख रही एलएनटी कंपनी में काम करता था। बताया गया कि राजापुर के रूपौली टोला निवासी अंशुल उर्फ नीरज महापात्र के साथ वेद मिश्रा बाइक में जिला मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही दोनों पहाड़ी थाना के सिंघानिया बाबा श्रमदान के पास पहुंचे तो कर्वी की ओर से आ रहे हैं तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
वेद मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशुल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पहाड़ी थाना प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी ने बताया कि अंशुल की पहले पहचान नहीं हो सकी थी। वह निर्माण मैटेरियल सप्लाई का काम करता था।
दोनों काम के सिलसिले में राजापुर से कर भी आ रहे थे। वेद के परिजनों को सूचना भेज दी गई है वह लोग आ रहे हैं। चालक डंपर को लेकर भाग गया है उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।