Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहरे के बाद नान इंटरलाकिंग ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, दुर्ग कानपुर सेंट्रल समेत यह ट्रेन रहेंगी निरस्त

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 06:48 PM (IST)

    बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा खंड में नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने उस ओर जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए निरस्त किया है।इसमें कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस दुर्ग हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेन रहेंगी निरस्त।

    कानपुर, जागरण संवाददाता।  बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा खंड में नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने उस ओर जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए निरस्त किया है।इसमें कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस शामिल हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि जिन तिथियों के लिए ट्रेन निरस्त है, उस दिन का टिकट आरक्षित कराने वाले यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

    -ट्रेन संख्या 18203 दुर्ग कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 23, 25 और 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल दुर्ग एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन कानपुर से दिनांक 24, 26 और 31 जनवरी को निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 22867 दुर्ग हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 25 और 28 जनवरी को निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 26 और 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 21, 26 और 28 जनवरी को निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन नौतनवा से दिनांक 23, 28 और 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।