डिप्रेशन के चलते रेडीमेड कारोबारी ने लगाई फांसी, स्वजन कमरे में पहुंचे तो उड़ गए होश
पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार की नवीन मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। धनतेरस के चलते गुरुवार रात वह देर से घर लौटे और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब पत्नी कविता जगाने पहुंचीं तो शव पंखे से लटका देखा।
कानपुर, जेएनएन। कोहना थानाक्षेत्र के सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले रेडीमेड कारोबारी नरेश कुमार रामरानी ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब स्वजन उनके कमरे में पहुंचे तो घटना का पता लगा। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार की नवीन मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। धनतेरस के चलते गुरुवार रात वह देर से घर लौटे और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब पत्नी कविता जगाने पहुंचीं तो शव पंखे से लटका देखा। पत्नी ने ही रिश्तेदारों व अपार्टमेंट के अन्य लोगों को सूचना दी। दोपहर पुलिस पहुंची और कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
कोहना थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि भाई देवानंद ने जानकारी है कि कुछ समय पहले ही नरेश कुमार का नाक का ऑपरेशन हुआ था। साथ ही वह अस्वस्थ भी रहते थे। इसी वजह से वह डिप्रेशन में रहते थे। संभवत: इसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके स्वजनों के सिपुर्द कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।