Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस में नशेबाजों ने किया पथराव, कोच के शीशे टूटे, दो गिरफ्तार

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    Kanpur Latest News कानपुर के चंदारी स्टेशन के पास नशे में धुत बदमाशों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। आरपीएफ ने तत ...और पढ़ें

    Hero Image
    हावड़ा राजधानी में पथराव कर कोच के शीशे तोड़े, छह घंटे में दो गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस में चंदारी रेलवे स्टेशन के पास पथराव कर नशेबाजों ने पथराव किया। इससे राजधानी एक्सप्रेस के तीन कोच के शीशे तोड़ दिए। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सेंट्रल स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग की टीम ने छह घंटे में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों स्वीकारा की नशे में धुत होकर पत्थरबाजी की। पहले भी सेंट्रल स्टेशन से रूमा के बीच ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रूमा तक चंदारी व चकेरी रेलवे स्टेशनों के क्षेत्र में ट्रैक के आसपास अक्सर नशेबाजों का जमावड़ा लगता है। शुक्रवार रात 10:30 बजे नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन से निकली। पौने 11 बजे चंदारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची, तभी अचानक कोच बी-2, बी-5 व बी-6 में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ से बिहार-बंगाल के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू; यात्रियों को मिलेगा सुपरफास्ट सफर!

    पथराव से तीनों कोच के कई शीशे टूट गए। सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि तत्काल टीमों को सक्रिय करके रेलबाजार थानाक्षेत्र के सुजातगंज के मो. सईम व श्याम नगर ए ब्लाक के मो. लतीफ को छह घंटे की खोजबीन के बाद पकड़ा लिया गया। दोनों स्वीकारा कि शराब पीने के बाद ट्रेन पर पत्थर फेंके। आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। सेंट्रल स्टेशन से चंदारी व चकेरी तक आधा दर्जन ट्रेनों में पथराव की घटनाएं पिछले महीनों में हो चुकी हैं।

    बढ़ाया गया फोर्स, सघन निगरानी

    आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन व आउटरों के साथ सुनसान क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों तक फोर्स बढ़ाया गया है। सघन निगरानी शुरू कराई है। चंदारी व चकेरी तक घनी आबादी वाले क्षेत्र में और सजगता बढ़ाई जाएगी। कालोनियों, मुहल्लों में पत्थरबाजी नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।