Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के लिए ड्रोन से रेकी करने की फैली अफवाह, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    घाटमपुर में ड्रोन देखे जाने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत है। लोग चोरों द्वारा रेकी की आशंका से रात भर जाग रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। पुलिस ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया और सुरक्षा का आश्वासन दिया। एसीपी ने थाना प्रभारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    ड्रोन से चोरी की अफवाह के बाद पुलिस ने की बैठक। जागरण

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर । गुरुवार रात भी कई गांवों से लोगों ने ड्रोन देखे जाने की शिकायत पुलिस से की। ड्रोन के चलते लोग रातों को जाग रहे हैं। उनका कहना है कि चोर ड्रोन से रेकी कर रहे हैं। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझाया है। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में ड्रोन से रेकी करके चोरी की अफवाह फैली है। कई गांवों में ड्रोन देखे जाने की खबरें भी आई हैं। इसके चलते ग्रामीण रातों को लाठी-डंडा लेकर निगरानी करते हैं। जगह-जगह से ड्रोन देखे जाने की शिकायत पर पुलिस भी हलकान रहती है।

    इस बीच इंटरनेट मीडिया में अफवाहें भी फैल रही हैं। बुधवार को कई गांवों से रात को ड्रोन देखे जाने की शिकायत मिली थी। गुरुवार रात भी कुछ जगहों में ड्रोन देखने की खबर मिली। इंटरनेट मीडिया में कुछ वीडियो भी प्रसारित हुए हैं। इन सब के बीच पुलिस ने गांवों में पहुंचकर लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है। कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है।

    पुलिस ने बैठक कर ग्रामीणों को किया जागरूक

    कुरियां चौकी प्रभारी संजीव राजपूत व उपनिरीक्षक कमल किशोर राय ने शुक्रवार को बैठक करके क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया। कहा कि ड्रोन से रेकी और चोरी अफवाह है। इस पर ध्यान न दें। वहीं, सपा युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न गांवों में हुई चोरी और संदिग्ध ड्रोन नजर आने के संबंध में शनिवार को एसीपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

    एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि उन्होंने थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष नजर रखने को कहा है। कहा कि अगर किसी को कुछ संदिग्ध नजर आता है तो पुलिस को सूचना दे। उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए भी कहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner