Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Fire Incident: पटाखों की चिंगारी से Kannauj, Etawah में दुकानें और घर जलकर खाक, Kanpur में भी लगी आग

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 10:06 PM (IST)

    Diwali Fire Incidentकानपुर के चमनगंज के बेसमेंट में बिजली के मीटरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं कन्नौज में भी सीएमओ कार्यालय के पीछे खड़े चार वाहनों और 12 दुकानों में आग लगी है। इसी तरह इटावा में भी आतिशबाजी की चिंगारी से घरों में आग लगी है।

    Hero Image
    Diwali Fire Incident कानपुर, कन्नौज और इटावा में आगजनी की हुई घटनाएं।

    कानपुर टीम, जागरण संवाददाता। Diwali Fire Incident दीपावली में कानपुर, कन्नौज और इटावा में कई जगह आगजनी होने से लाखों का नुकसान हुआ है। आईये आपको सिलसिलेवार घटनाओं से रुबरू कराते है...

    कानपुर में अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग

    चमनगंज के भन्नापुरवा में मंगलवार दोपहर अपार्टमेंट के बेसमेंट में बिजली के मीटरों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं भरने पर फ्लैट में रहने वाले लोगों को जानकारी हुई तो तुरंत डायल-112 के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लाटूश रोड फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची एक गाड़ी में आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चमनगंज के भन्नापुरवा स्थित एकता अपार्टमेंट के बेसमेंट में बिजली मीटर के साथ ही तारों के मकड़जाल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे धुआं भरने लगा जब धुआं ऊपर की मंजिलों में पहुंचा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही डायल 112 पर आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में रोशनी और वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था जिससे धुआं भरने के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में सीएमओ कार्यालय के पीछे खड़े वाहन और 12 दुकानों में लगी आग

    मकरंद नगर स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में खड़े दो वाहन जलकर नष्ट हो गए, जबकि दो अन्य वाहनों के टायर जल गए। चारों वाहनों को जलता देख जनरेटर आपरेटर ने पुलिस को सूचना दी। जनरेटर ऑपरेटर ने एक महिला पर आग लगाने का शक जाहिर करते हुए सीएमओ को पत्र दिया है।

    वहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया है। इसी तरह, सब्जी मंडी में देर रात आग लग गई। लोगों ने दुकानदारों और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सब्जी की करीब 12 दुकानें जलकर राख हो चुकीं थीं। दुकानदारों ने साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है।

    इटावा में आतिशबाजी की चिंगारी से घरों में लगी आग

    महेवा ब्लाक के ग्राम अंदावा के मजरा मड़ैया-मल्लाहन में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से पांच घर जल गए। फिलहाल आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग से हीरालाल बृजेश कुमार व संजीव सहित पांच लोगों के घर जल गएI साथ ही हीरालाल के भांजे के झुलसने की खबर है। वहीं, रामप्रकाश का पुत्र भी जलकर घायल हुआ हैI लोगों की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।