हरजेंदर नगर और खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की जांच पूरी, आदेश की अवहेलना में फंस सकते डीआइओएस
उपनिदेशक कानपुर मंडल ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को जांच रिपोर्ट भेज दी है। प्रबंध समिति के गठन पर डीआइओएस ने हस्ताक्षर प्रमाणित किए थे जिसपर सवाल उठे थे। जांच के बाद डीआइओएस के फंसने की चर्चाएं तेज हो गई है।

कानपुर, जेएनएन। हरजेंदर नगर इंटर कॉलेज व खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज हरजेंदर नगर में कार्यरत प्रबंध समिति की जांच उप शिक्षा निदेशक ने शुरू की थी। वह जांच पूरी हो गई, और उप शिक्षा निदेशक ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेज दी है। शासन तक जांच रिपोर्ट पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के गलियारों में इस बात की चर्चा अब जोरों पर है, कि डीआइओएस पर कोई कार्रवाई हो सकती है।
रिपोर्ट में जांच अधिकारी द्वारा जिक्र किया गया है कि डीआइओएस ने इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। साथ ही उनकी संलिप्तता भी मिली। इससे स्पष्ट है, कि डीआइओएस की मुश्किलें बढ़ना तय है। दरअसल शिकायतकर्ता ने यह शिकायत की थी, कि उक्त दोनों कॉलेजों में जो प्रबंध समिति काम कर रही है, वह अवैध रूप से संचालित है। जिसकी जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रेमप्रकाश मौर्य को सौंपी थी। हालांकि अभी इस मामले में किसी तरह का अंतिम निर्णय नहीं हो सका। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है, कि मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
हस्ताक्षर प्रमाणित करने पर उठे थे सवाल
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि डीआइओएस ने इस मामले में प्रबंध समिति सदस्यों के हस्ताक्षर प्रमाणित किए। इस पर सभी ने उंगली उठाई थी। आरोप था, कि बिना दस्तावेज देखे ही हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।