दीनू गैंग की बढ़ी मुश्किलें, नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला अरिदमन सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट
कानपुर में जूता व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में अदालत ने दीनू गैंग के नारायण भदौरिया अनूप शुक्ला अरिदमन सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। नवीन मार्केट में जूते की दुकान के मालिक ने रंगदारी डकैती और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचक के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा की कोर्ट ने जूता व्यापारी से रंगदारी मांगने, डकैती और मारपीट में दीनू गैंग के नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला अरिदमन सिंह समेत छह अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। दीनू के भाई संजय उपाध्याय के इस मुकदमेे में न्यायिक रिमांड के लिए 23 जुलाई को तलब किया है।
नवीन मार्केट में जूते की दुकान के मालिक ने इन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रंगदारी मांगने, डकैती और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचक पवन तिवारी ने इनके खिलाफ गैर जमानती वांरट का प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला और विकास ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
इधर, अधिवक्ता दीनू गैंग के नारायण सिंह भदौरिया की खुली हिस्ट्रीशीट
पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय गैंग के नारायण सिंह भदौरिया के खिलाफ किदवई नगर थाने से हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई है। फरार चल रहे नारायण सिंह पर शहर के अलग-अलग थानों में सरकारी जमीन पर कब्जा और धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा नौबस्ता और कोहना थाना से उस पर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि नौबस्ता थानाक्षेत्र के बूढ़पुर मछरिया में भाजपा नेता अनूप तिवारी की देखरेख वाली उनके कैंसर पीड़ित चाचा की जमीन पर जबरन कब्जा और विराेध में धमकाने के आरोपित नारायण सिंह भदौरिया पर बिधनू, किदवई नगर, जाजमऊ, घाटमपुर, बर्रा, नौबस्ता और कोहना थाने में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सरकारी जमीन पर कब्जा करने और धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर आरोपित नारायण सिंह भदौरिया के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगी हैं।
दीपक जादौन पर होगी हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दीनू गैंग के दीपक जादौन के खिलाफ भी हिस्ट्र्रीशीट की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित दीपक के खिलाफ भी नौबस्ता, हनुमंत विहार और बर्रा समेत अन्य थानों में करीब पांच से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।