Kanpur News: माइनर विषयों का सिलेबस अलग न होने से आ रही दिक्कतें, सुधार के लिए विशेषज्ञों ने दिए ये सुझाव
कानपुर के पीपीएन महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूरे होने पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने नीति के लाभों और कमियों पर बात की और सुधार के सुझाव दिए। छात्रों के विकास कौशल विकास और सेमेस्टर सिस्टम पर जोर दिया गया। समर्थ पोर्टल की समस्याएं और डिजिटल सेल की आवश्यकता भी उठाई गई।
जागरण संवाददाता, कानपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के पांच वर्ष पूरे होने पर बुधवार को पीपीएन महाविद्यालय परेड में एक महत्वपूर्ण चर्चा सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में महाविद्यालय के विशेषज्ञों ने नीति के प्रभाव और दुष्प्रभावों पर विचार करते हुए सुधारात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एनईपी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे वोकेशनल कोर्स के माध्यम से स्थानीय कौशल विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।