Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT में DGP करेंगे ANTRAGNI का शुभारंभ, शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी मचाएगी धूम Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Thu, 17 Oct 2019 08:58 AM (IST)

    आइआइटी में छात्र-छात्राएं चार दिन तक पढ़ाई भूल सांस्कृतिक उत्सव का लुफ्त उठाएंगे।

    IIT में DGP करेंगे ANTRAGNI का शुभारंभ, शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी मचाएगी धूम Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'अंतराग्निÓ का गुरुवार को आगाज होगा। 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगे, साथ ही अन्य छात्र ऋतंभरा, मिस्टर एंड मिस अंतराग्नि जैसे आयोजनों का लुत्फ उठाएंगे। शुभारंभ डीजीपी ओमप्रकाश सिंह करेंगे, वहीं दैनिक जागरण एसोसिएट टाइटल स्पांसर की भूमिका में रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंतराग्नि' में आकर्षण का केंद्र होंगे, कंपोजर शंकर-एहसान व लॉय की जोड़ी, जो 20 अक्टूबर को अपने सुरों से धमाल मचाएंगे और सभी को झूमने पर मजबूर कर देंगे। अंतराग्नि के मीडिया हेड एंड पब्लिसिटी अभिषेक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि देश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों से तीन हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उत्सव का बजट 1.12 करोड़ रुपये है। विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। रोटरी क्लब के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

    अंतरराष्ट्रीय कलाकार रिझाएंगे

    अंतराग्नि में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच कलाकर अपना जलवा बिखेरेंगे। पोलैंड, फ्रांस, पुर्तगाल, दक्षिण कोरिया व ईरान से कलाकार आएंगे।

    बैटल रैप में दिखाना होगा दम

    अंतराग्नि में पहली बार नया इवेंट होगा जिसे बैटल रैप का नाम दिया गया है। इस इवेंट में छात्र-छात्राओं की टीमें अपना दम दिखाएंगी। इसके अलावा रोडीज इंडिया, रैप हसल समेत कई इवेंट होंगे।

    ये आयोजन भी करेंगे आकर्षित

    क्लासिकल नाइट, फोटोग्राफी, इंडिया हर्ट, जुनून, सिंक्रोनीसिटी, कॉमेडी शो आदि।

    ये विशिष्टजन भी आएंगे

    अभिनेता राजेश खट्टर, आज्जान श्रीवास्तव, दर्शन जरीवाला, अभिनेत्री पावनी पांडेय, मिस इंडिया वल्र्ड 2018 अनुकृति व्यास, सलोनी सेहरा, सैंड आर्टिस्ट वैभव कतरे, सबसे ज्यादा वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने वाले चेतन।