DGP In Kanpur: डीजीपी बोले- शुरुआती स्तर पर ही हो कार्रवाई तो नहीं पैदा होंगे विकास दुबे और अतीक अहमद

DGP In Kanpur डीजीपी डॉक्टर आर के विश्वकर्मा गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्‍होंने पुल‍िस लाइन का न‍िरीक्षण क‍िया। जहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर द‍िया गया। इसके बाद अध‍िकार‍ियों से समीक्षा बैठक शुरु हुई। बता दें क‍ि डीजीपी पहली बार कानपुर आए हैं।