Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGP In Kanpur: डीजीपी बोले- शुरुआती स्तर पर ही हो कार्रवाई तो नहीं पैदा होंगे विकास दुबे और अतीक अहमद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 25 May 2023 12:14 PM (IST)

    DGP In Kanpur डीजीपी डॉक्टर आर के विश्वकर्मा गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्‍होंने पुल‍िस लाइन का न‍िरीक्षण क‍िया। जहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर द‍िया गया। इसके बाद अध‍िकार‍ियों से समीक्षा बैठक शुरु हुई। बता दें क‍ि डीजीपी पहली बार कानपुर आए हैं।

    Hero Image
    DGP In Kanpur: डीजीपी आरके व‍िश्‍वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार एवं अन्‍य अध‍िकारी

    कानपुर, जागरण संवाददाता। विकास दुबे और अतीक अहमद पुलिस के लिए एक सबक है। अगर शुरुआती स्तर पर ही अपराधियों पर नकेल कस दी जाए तो दोबारा इस तरह के माफिया पैदा नहीं होंगे। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया है। एक दिवसीय कानपुर दौरे पर आए पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने माना कि हाल के दिनों में कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिन्हें सबक के तौर पर लिया जा रहा है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे अपराधी जो बार-बार अपराध करते हुए पकड़े जा रहे हैं उन पर तत्काल ऐसी नकेल कसी जाए कि वह विकास दुबे या अतीक अहमद ना बन सके। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में हत्या लूट डकैती आदि गंभीर अपराधों में काफी कमी आई है लेकिन साइबर क्राइम से जुड़े अपराध तेजी के साथ बड़े हैं।

    इसके लिए पुलिस को और अधिक आधुनिक संसाधनों से युक्त कराया जा रहा है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराधियों को पकड़ने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है जल्द ही इस दिशा में भी अच्छे रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। इससे पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीजीपी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस पहुंच गए। उनके साथ ही स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।

    सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, आईजी प्रशांत कुमार व आईपीएस शिवा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डीजीपी बनने के पश्चात आरके विश्वकर्मा पहली बार शहर आए हैं। सर्किट हाउस के बाद डीजीपी पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

    पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद डीजीपी ने कानपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके कानून व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर कानपुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में नवाचार और नए प्रयोगों की जानकारी पुलिस महानिदेशक को दी उन्होंने कहा कि कानपुर पुलिस ने यातायात के मामले में अच्छे कार्य किए हैं और इन प्रयोगों को प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए।