Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बोले ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- 'देश को सच की जानकारी देना सरकार की जिम्मेदारी है'

    रवि‍वार को वीर बाल दिवस के आयोजनों की शुरुआत के मौके पर जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में संगोष्ठी का आयोजन क‍िया गया। कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश के ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। इस दाैरान उन्‍होंने संगोष्‍ठी को संबाेध‍ित भी क‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि जाे सच छ‍ुपाए गए उन्‍हें सरकार सबके सामने ला रही है।

    By rajeev saxena Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 22 Dec 2024 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर पहुंचे उत्‍तर प्रदेश के ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि चारों साहिबजादों के बलिदान पर सभी को गर्व है लेकिन इतने बड़े बलिदान को तुष्टीकरण रूपी तिजोरी बनाकर उसमें गुरुओं और गुरु पुत्रों के बलिदान का इतिहास छुपा दिया गया। यह कोशिश की गई कि लोग इस बलिदान को जान न सकें लेकिन यह अब विफल हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री वीर बाल दिवस के आयोजनों की शुरुआत के मौके पर जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे विषयों को समाज के सभी लोगों को जानना चाहिए था लेकिन इसे लगातार छुपाया जाता रहा है। उन्‍होंने बताया क‍ि वीर बाल दिवस इस देश में नहीं मनाया जाएगा तो फिर क्या मनाया जाएगा। यह किसी भी तरह गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस से कम नहीं है।

    इस बल‍िदान को भुलाया नहीं जा सकता

    यह इतना बड़ा बलिदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके मुताबिक वोट बैंक की राजनीति अलग है लेकिन देश को सच की जानकारी देना सरकार की जिम्मेदारी है। अब तक सिर्फ यह बताया जाता रहा है कि अंग्रेजों ने अत्याचार किया। मुगल भी तो इस देश से गए लेकिन उनके अत्याचार तुष्टीकरण के चलते नहीं बताए गए। उनके इतिहास को छुपाया गया। अब यह सब भी बताया जाएगा।

    वीर बाल दिवस को बड़ा बनाने की जरूरत

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार, यह पंक्तियां कोई राष्ट्रपिता ही कह सकता है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस है और इसे और बड़ा बनाने की जरूरत है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज में अभ्‍यर्थि‍यों के प्रदर्शन पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, अधि‍कारियों से सख्‍त लहजे में कही ये बात

    सभी काे पढ़ना चाह‍िए इत‍िहास

    सभी को इस इतिहास को पढ़ना और पढ़ाना चाहिए। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अंगद सिंह, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मनप्रीत सिंह, सुरेश अवस्थी समेत कई मौजूद रहे। आपको बता दें क‍ि हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोविंदसिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

    पीपीपी माडल पर संचालित होगा प्राइवेट वार्ड

    कानपुर: स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल करने को शहर पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इमरजेंसी मेडिसिन, बर्न यूनिट और प्राइवेट 50 वार्ड को जल्द शुरू करने का निर्देश दि‍या। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जल्द से जल्द अधूरी योजनाओं को पूरा किया जाए। प्रमुख सचिव ने रेड जोन, इमरजेंसी, आइसीयू का निरीक्षण कर वहां पर मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली।

    इसके अलावा वहां पर तैनात जूनियर रेजिडेंट से और क्या सुधार होना चाहिए इस पर चर्चा की। वहीं अस्पताल में बने प्राइवेट 50 वार्ड को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर संचालित करने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला को जल्द योजना बनाने के लिए कहा। जिससे प्राइवेट 50 वार्ड एम्स की तरह संचालित हो सके और मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं आसानी से मिल सके।

    यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य का विधान परिषद के सदस्यों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण, कहा- सभी आस्‍था की डुबकी लगाएं