Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने में डेंगू के 7 मरीज आए सामने, विभाग ने CHC और मेडिकल कॉलेज में लगाए बेड

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    औरैया में डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संदिग्ध मरीजों के 200 सैंपल में से सात पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों ने लोगों से साफ-सफाई रखने।

    Hero Image
    दो महीनों में डेंगू के सात मरीज और लिए गए 200 सैंपल। जागरण

    जागरण संवाददाता, औरैया । डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग की तरफ से सभी सात सीएचसी में पांच-पांच और मेडिकल कालेज व जिला संयुक्त चिकित्सालय में 10-10 बेड लगाए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जा सके और उनका इलाज किया जा सके। विभाग की तरफ से लोगों को डेंगू को लेकर जागरुक किया जा रहा है। दो महीनों में 200 सैंपल्स लिए गए है। जिसमें सात मरीज मिले है।

    ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही

    निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बदलते मौसम में ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में रोजाना 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे है। मेडिकल कालेज में तो 1500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंच रहे है। इसी बीच अस्पतालों में डेंगू के संदिग्ध मरीज भी आने शुरू हो गया है।

    अब तक जिले में 200 सैंपल डेंगू के संदिग्ध मरीजों के लिए गए है। जिसमें सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि सभी मरीज ठीक बताए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां पूर कर ली गई है। लोगों को डेूंगू से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है। हाट स्पाट इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है और दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

    अस्पतालों में दवाओं का स्टाक पर्याप्त है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार बताया कि सभी सीएचसी, मेडिकल कालेज और जिला संयुक्त चिकित्सालय में बेड लगा दिए गए है। लोगों को जागरुक किया गया है। पिछले दो महीने में सात मरीज डेंगू के मरीज आए है।

    यह है हॉटस्पॉट

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुहल्ला सत्तेश्वर, बनारसी दास, भीकमपुर, तकिया सत्तेश्वर, आर्य नगर, पढ़ीन दरवाजा, गोविंद नगर, संजय गेट, आवास विकास, नरायनपुर, तिलक नगर, दयालपुर, ओम नगर, रुहाई मोहाल, पुलिस कोतवाली के आस पास, पाल कालोनी, जमाल शाह आदि क्षेत्र हाई रिस्क इलाके चिन्हित किए गए है। जबकि अजीतमल में शास्त्री नगर बाबरपुर, शिवाजी नगर, आंबेडकर नगर, आलमगीरपुर अटसु, रसूलपुर कलां गांव अटसू, दिबियापुर के राम कृष्ण नगर, हरचंदपुर रोड, सैनिक नगर, संजय नगर, न्यू बस्ती बिधूना, नेहरु नगर, नहर बाजार, राम नगर, ककोर, दुर्गा नगर ककराही है।

    मच्छरदानी का प्रयोग करें, सफाई की रखे ध्यान

    मेडिकल कालेज से सीएमएस प्रो. डा. पवन कुमार ने बताया कि अपने घर और आसपास किसी भी स्थान पर पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले, पुराने टायर और टूटे बर्तनों में जमा पानी तुरंत खाली करें। रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

    यदि संभव हो, तो दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करें। क्योंकि डेंगू के मच्छर दिन में भी काटते हैं। बाहर जाते समय और घर पर भी पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहनें ताकि शरीर हिस्सा ढका रहे। घर में मच्छर भगाने वाली क्रीम आदि का इस्तेमाल करें। अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। झाड़ियों और अनावश्यक कचरे को हटा दें।

    डेंगू के यह है लक्षण

    यदि आपको तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते या आंखों के पीछे दर्द जैसे लक्षण महसूस हों, तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में संपर्क करें

    comedy show banner
    comedy show banner