Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री में जांची T90, IFG और धनुष गन की बैरल की गुणवत्ता, बोले- भविष्य सुरक्षित है

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:42 PM (IST)

    Kanpur Gun Factory कानपुर में निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन डीपीएसयू के सीएमडी के साथ बैठक की। डीपीएसयू एडब्ल्यूईआइएल ट्रूप कम्फर्ट्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और आधुनिकीकरण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से काफी देर तक बात की।

    Hero Image
    अफसरों ने टैंकों की बैरल और ब्रीच असेंबली बनाने की दक्षता के बारे में रक्षा मंत्री को बताया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री, अरमापुर का निरीक्षण किया। एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई फील्ड गन फैक्ट्री परिसर में स्थित हीट ट्रीटमेंट अनुभाग, गन असेंबली और जीरो वे सेक्शन में विजिट की। यहां उन्होंने धनुष, सारंग गन और इंडियन फील्ड गन यानी आइएफजी, टी 90 टैंक की बैरल को बनते देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने बिताया 1 घंटा 24 मिनट

     

    अधिकारियों से बैरल की गुणवत्ता और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के बारे में जाना। एक घंटे 24 मिनट तक चले निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें टैंक टी-90 और धनुष गन सहित विभिन्न आर्टिलरी गन और टैंकों की बैरल और ब्रीच असेंबली बनाने की दक्षता के बारे में बताया।

    निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन डीपीएसयू के सीएमडी के साथ बैठक की। डीपीएसयू एडब्ल्यूईआइएल, ट्रूप कम्फर्ट्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला, रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक डा. मंयक द्विवेदी ने रक्षा उत्पाद प्रोफ़ाइल, मुख्य प्रोजेक्ट्स, अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और आधुनिकीकरण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    यहां रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव संजीव कुमार और और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा. समीर वी कामत सहित आयुध निर्माणी के अधिकारी मौजूद रहे।

    आप चिंता न करें, निगमीकरण के बाद भी भविष्य सुरक्षित है

     

    निगमीकरण के बाद भविष्य को लेकर आयुध कर्मचारियों में व्याप्त संशय को दूर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित है। निगमीकरण से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।

    निरीक्षण के दौरान आल इंडिया डिफेंस इप्लाइज फेडरेशन के संगठन मंत्री सौरभ सिंह और दुर्गा दत्त राठौर ने रक्षामंत्री से कर्मचारियों में नौकरी को लेकर अनिश्चितता के बारे में सवाल पूछा था। राजनाथ सिंह ने सहज भाव से जवाब देते हुए कहा कि आप चिंता न करें। निगमीकरण के बाद कर्मचारियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। उनका भविष्य सुरक्षित है। फील्ड गन फैक्ट्री के कर्मचारियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काफी क्षमताएं हैं।

    यह भी पढ़ें : UP News: कानपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आतंकी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण, सेना दे रही जवाब