Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में लिया गया फैसला...हारी हुई सीटों पर भाजपा को करना होगा फोकस

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 02:20 PM (IST)

    विधानसभा क्षेत्रों में छोटे-छोटे कार्यक्रम और बैठकें करती रही हैं लेकिन प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के साथ ही पार्टी पहली बार चुनाव के नजरिए से बड़े कार्यक्रम कर रही है। उत्तर जिला में अब तक कल्याणपुर और गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन हो चुके हैं।

    Hero Image
    दक्षिण जिले में अभी तक किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र का ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ

    कानपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी का आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन रविवार को होना है। इसके साथ पार्टी का उन सीटों का भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शुरू हो गया है, जिन पर उसे पिछले वर्ष पराजय हासिल हुई थी। हारी हुई सीटों पर भाजपा को इस चुनाव में खास फोकस करना होगा। क्योंकि इनमें से सीसामऊ सीट पार्टी लंबे समय से जीत नहीं सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी यूं तो पिछले कई माह से विधानसभा क्षेत्रों में छोटे-छोटे कार्यक्रम और बैठकें करती रही हैं, लेकिन प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के साथ ही पार्टी पहली बार चुनाव के नजरिए से बड़े कार्यक्रम कर रही है। उत्तर जिला में अब तक कल्याणपुर और गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन हो चुके हैं। अब जिला इकाई के अंतर्गत आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र बचे है। जिनमें प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होने हैं। ये दोनों सीटें इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये दोनों सीटें ही पार्टी 2017 में हुई पिछले विधानसभा चुनाव में गवां चुकी थीं। सीसामऊ विधानसभा सीट तो लगातार समाजवादी पार्टी की झोली में जा रही है। हालांकि आर्यनगर विधानसभा सीट भाजपा पिछले चुनाव में हार गई थी। इस क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन रविवार को ही है। इसी तरह दक्षिण जिले में अभी तक किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र का ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ है।

    पार्टी को अभी महाराजपुर और छावनी विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन कराने हैं। इसमें महाराजपुर विधानसभा सीट जहां प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की है, वहीं छावनी विधानसभा क्षेत्र की सीट भाजपा पिछले चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार चुकी है। छावनी में भी पार्टी को अपने सम्मेलन पर खासा ध्यान देना होगा क्योंकि इस सीट पर पार्टी का अपना प्रबुद्ध मतदाता बहुत अधिक नहीं है। एक तरह से शहरी क्षेत्र में जिन चार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को अभी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कराना है, वहां तीन सीटें पार्टी हारी हुई है।