देखते ही देखते नाले में समा गई कार... अतिक्रमण बन रहा है हादसे का सबब, बाल-बाल बचे आस-पास खड़े लोग
कानपुर के जाजमऊ सरैया बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डाट नाला अचानक भरभराकर ढह गया जिससे उस पर खड़ी एक कार नाले में समा गई। आस-पास खड़े लोग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,कानपुर। जाजमऊ सरैया बाजार स्थित डाट नाला शुक्रवार दोपहर भरभराकर ढह गया। जिससे नाले पर खड़ी कार उसमें समा गई। इस दौरान आसपास खड़े लोग बाल-बाल बच गये।
आसपास के लोगों ने नाले के ऊपर अवैध रूप से दुकानें बनाकर कब्जा कर रखा है। पूर्व में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया लेकिन काफी विरोध के बाद इसे हटाया नहीं जा सका।
.jpeg)
जाजमऊ स्थित डाल नाले पर करीब 300 मीटर की दूरी पर आसपास के लोगों ने कब्जा कर दुकानें,गैराज बना रखी हैं। वहीं कई तो इस पर अस्थाई रूप से झोपड़ी डालकर रहते भी है।
शुक्रवार दोपहर अचानक कूबा मस्जिद के पास करीब 20 फिट लंबा और 10 फिट गहराई में डाट नाला भरभराकर धंस गया। इस दौरान नाले पर खड़ी सरैया निवासी सलीम की कार भी नाले में समा गई।

इस दौरान कार के नीचे तीन श्वान भी नाले के मलबे में दब गए। कई बार शिकायतों के चलते नगर निगम ने नाले से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया लेकिन विरोध के चलते दस्ते को लौटना पड़ा। अगर हादसा दिन में होता तो कई लोगों को जान जा सकती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।