DCP Crime बोले... खाते से रकम निकले तो तुरंत बैंक व साइबर सेल से करें संपर्क
डीसीपी ने Cyber Experts को जांच के निर्देश दिए। पीडि़तों से अपील की कि वह बैंक खातों या पर्सनल सूचनाओं को किसी से साझा न करें। खाते से रकम निकलने पर बिना देर किए संबंधित बैंक व पुलिस की साइबर सेल को सूचना दें।

कानपुर, जेएनएन। साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी किसी को इंटरनेट साइट व वाट्सएप पर प्रलोभन देकर खाते में रकम जमा करा रहे हैं तो किसी से लिंक डाउनलोड कराकर खाते से पैसे निकाल रहे हैं। बुधवार को जागरण प्रश्न पहर में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को लोगों ने इसी तरह की शिकायतें कर खातों से निकली रकम वापस दिलाने की मांग की। डीसीपी ने Cyber Experts को जांच के निर्देश दिए। पीडि़तों से अपील की कि वह बैंक खातों या पर्सनल सूचनाओं को किसी से साझा न करें। खाते से रकम निकलने पर बिना देर किए संबंधित बैंक व पुलिस की साइबर सेल को सूचना दें। पेश हैं पूछे गए सवाल और उनके जवाब।
- रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी हूं। कुछ दिन पूर्व फोन में 11-11 हजार रुपये दो बार में खाते से निकलने का मैसेज आया था। बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता लगा कि 14 बार में 77 हजार रुपये खाते से निकले थे।
- केवल कुमार, कृष्णा नगर
- नरेंद्र त्रिपाठी, श्यामनगर
- सतीश अग्निहोत्री, रायपुरवा
इन्होंने भी की शिकायत : नौबस्ता आवास विकास निवासी उमेश गौतम, चुन्नीगंज निवासी मुकेश, काकादेव के राजीव कुमार, बर्रा के राकेश यादव, झाड़ीबाबा पड़ाव के संजय कुमार, कौशलपुरी के शुभम कौशिक, नोएडा के प्रतीक चौहान, साकेत नगर के गोविंद सिंह, पीएसआइटी के संजीव कुमार, उत्तराखंड की वंदना तिवारी, स्वर्णजयंती विहार के मनीष खन्ना, मुरादाबाद के वैभव, दामोदर नगर के कृष्ण बहादुर सिंह।
इसका ध्यान रखें
- एटीएम में पैसे निकालते समय किसी भी अजनबी व्यक्ति से मदद न लें।
- इंटरनेट मीडिया पर इनाम, लाटरी आदि के लालच में न आएं।
- केवाइसी अपडेशन, कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर फोन आए तो सतर्क रहें।
- बैंक या कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लेना हो तो वेबसाइट से लें।
- गूगल पर लिखे कस्टमर केयर व टोल फ्री नंबर पर मदद पाने के लिए फोन न करें।
- फेसबुक आइडी लाक रखें। पर्सनल फोटो व खाते की जानकारी न दें।
- फ्राड होने पर 112 नंबर, साइबर सेल के 9305104391 नंबर या थाने में संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।