Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की पहल: नून नदी की 104 दिन होगी खोदाई, फिर बहेगी कल-कल धार

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 06:27 PM (IST)

    कानपुर में सूख चुकी गंगा की सहायक नून नदी की 16 किलोमीटर के दायरे में 104 दिन में खोदाई होगी। यह कार्य मनरेगा के तहत किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और नदी के पानी से 25 हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी। लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 67200 दिन मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    पैदल ही निकल पड़ीं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, साथ में परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित व अन्य। विकास भवन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सूख चुकी गंगा की सहायक नून नदी की 16 किलोमीटर के दायरे में 104 दिन में खोदाई होगी। ड्रोन सर्वे के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने रात-दिन पैदल घूमकर मनरेगा से खोदाई की कार्ययोजना बनाई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, जबकि जल स्रोत खुलने से नदी फिर कल-कल धार बहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार से नदी पुनरुद्धार के लिए खोदाई की शुरुआत कन्हैया झील उद्गम स्थल शिवराजपुर के रामपुर नरुवा गांव से की जाएगी। दैनिक जागरण की पहल पर ग्राम प्रधानों, तकनीकी सहायकों, सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा गया है।

    मनरेगा से कार्य में लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नदी के पानी से फिर लबालब होने से 25 हजार एकड़ जमीन सिंचित होने पर 65 हजार किसानों के घर खुशहाली आएगी।

     

    नदी खोदाई से शिवराजपुर की रामपुर नरुवा, नदिहा बुजुर्ग, कुंवरपुर कुकरी, गोडरा, लक्ष्मनपुर, रामपुर सखरेज, बखरिया, नागा नेवादा, बाकरगंज टकटौली, गौरी अभयपुर, कासामऊ, जगतपुर कुर्मीखेड़ा खुर्द, जगदीशपुर, करियनपुरवा, गुरैनी हिंदूपुर, ईशेपुर, नेवादा हरिराय, सैलाहा, गोपालपुर से दहरुद्रपुर तक 35 पंचायतें। 

    चौबेपुर की मरियानी, जरारी, नोनहा नरसिंगपुर, नोनहा कलां, पिपरी, गौरैया, प्रेमपुर, बदनपुर, मरखरा, मकरंदपुर, शिवराजपुर, चौबेपुर कलां, पुरागनू अमिलिहा, भिखारीपुर, बूढ़नपुर, जिंदापुरवा, गढ़ेवा, महाराजपुर, रिक्खीपुरवा, इंदलपुर समेत 19 पंचायतें। 

    कल्याणपुर की पैगूपुर बांगर, हिंगूपुर बांगर, बरहट कछार, बरहट बांगर, शिवदीनपुरवा, हिंदूपुर, रमेल नगर, बैकुंठपुर व लवकुशनगर आदि ग्राम पंचायतों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

    बुलाए जाएंगे जल विशेषज्ञ

    नून नदी पुनरोद्धार के दौरान जल संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों को भी बुलाने की तैयारी है। इससे नदी के जल स्रोत खोलने में मदद मिलेगी। श्रमदान अभियान भी चलाया जाएगा। इससे मनरेगा से खोदाई के बाद भी जरूरत पड़ने पर काम चलता रहेगा।

    पुनरोद्धार में ये बनेंगे सहयोगी

    • ग्राम्य विकास विभाग व पंचायतीराज विभाग: मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायतराज अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, महिला व पुरुष मेट।
    • राजस्व विभाग: जिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखपाल।
    • पंचायतीराज संस्थाएं: ग्राम प्रधान, सचिव, ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, अध्यक्ष जिला पंचायत व अपर मुख्य अधिकारी।
    • सिंचाई विभाग व लघु सिंचाई: अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता व भूमि संरक्षण अधिकारी।
    • उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन: उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य।
    • एनजीओ: शांतोदय लोक कल्याण सेवा समिति प्रबंधक आदित्य तिवारी।
    • प्रवाह क्षेत्र से औद्योगिक संस्थान: उपायुक्त उद्योग।

    खास बिंदु

    • 48.85 किलोमीटर लंबी है गंगा की सहायक नून नदी
    • 16 किलोमीटर क्षेत्र में नदी में खोदाई का काम होगा
    • 70 सेंटीमीटर अभी औसतन गहराई है सूखे क्षेत्र में
    • 6 मीटर औसतन गहराई रखी जाएगी, कहीं चार, कुछ जगह छह व कुछ आठ मीटर गहरी
    • 67,200 दिन मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
    • 1.59 लाख रुपये का खर्च होगा नदी पुनरोद्धार में
    • 10 श्रमिक कम से कम प्रतिदिन काम में लगाए जाएंगे

    ये करेंगे निगरानी

    • 3 खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर, चौबेपुर व कल्याणपुर।
    • 3 प्रबंधकीय दायित्व संभालने वाले कर्मचारी होंगे।
    • 13 तकनीकी सहायक तीनों ब्लाक क्षेत्रों में लगाए गए।

    नदी पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना पर शनिवार से काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद हर दिन निगरानी के साथ नदी की खोदाई होगी। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।

    -दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी।

    नून नदी की खोदाई के लिए मनरेगा श्रमिकों की संख्या व दिन तय कर लिए गए हैं। रोजगार के साथ ही जल संरक्षण की नई मिसाल पेश की जाएगी।

    -पीएन दीक्षित, परियोजना अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण।

    comedy show banner