उर्सला में प्रतिदिन 30 मरीजों को मिल रही निश्शुल्क डायलिसिस
12 बेड पर तीन शिफ्टों में चल रही रेगुलर डायलिसिस प्राइवेट कराने मे खर्च होते हैं दो से पांच हजार रुपये

जागरण संवाददाता, कानपुर : उर्सला अस्पताल में गुर्दा रोगियों को निश्शुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। प्रतिदिन 30 मरीजों को इसका लाभ दिया जा रहा है। प्राइवेट सेंटरों पर डायलिसिस कराने पर मरीज को एक बार में दो से पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। उर्सला में डायलिसिस का लाभ देने के लिए शहर के साथ आस-पास के जिलों के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए निश्शुल्क डायलिसिस की सेवा मददगार साबित हो रही है।
उर्सला अस्पताल के इमजरेंसी ब्लाक स्थित पहले तल पर डायलिसिस यूनिट की स्थापना हेरिटेज अस्पताल के सहयोग से हुई है। 12 बेड की डायलिसिस यूनिट में दस बेड पर प्रतिदिन तीन शिफ्टों में 30 मरीजों को इसका सीधा लाभ दिया जा रहा है। हालांकि दो बेड संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। इसमें एचआइवी, हेपेटाइटिस बी और सी मरीजों की डायलिसिस की जाती है। सेंटर मैनेजर अनुपम राजहंस ने बताया कि रेगुलर डायलिसिस डाक्टर की देखरेख में की जाती है। इसमें बाहरी मरीजों को लाभ मिलता है। बाहर से डायलिसिस कराने पर उन्हें एक बार में दो से पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। उर्सला की डायलिसिस सेंटर में यह सुविधा निश्शुल्क दी जा रही है।
------------
बोले तीमारदार
प्राइवेट सेंटरों पर सुविधा का लाभ लेने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। उर्सला में यह सुविधा निश्शुल्क मिल रही है। पैसों के साथ डाक्टर की देखरेख इसका लाभ आसानी से मिल रहा है।
- फातिमा, शुक्लागंज।
-----
बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निश्शुल्क डायलिसिस मिल रही है। सरकार को ऐसे और सेंटर खोलने चाहिए।
- साबिया अहमद, पुरवा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।