Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएमयू में पांच लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश, यहां देखें बीए और बीएससी में किस कोर्स में कितनीं सीटें

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 09:44 AM (IST)

    CSJMU Admission 2022 छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बीए और बीएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 मई से शुरू होने जा रही है। प्रवेश के लिए आनलाइन ...और पढ़ें

    Hero Image
    छत्रपति शहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्रवेश की तैयारी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से 28 मई से शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया संबद्ध महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की पांच लाख से ज्यादा सीटों के लिए शुरू हो रही है। सबसे ज्यादा 2,10,750 सीटें बीए कोर्स में हैं, वहीं दूसरे स्थान पर बीएससी में 1,37,840 सीटें निर्धारित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पूर्व प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने 28 मई से प्रवेश प्रक्रिया करने का फैसला लिया था। इसके तहत सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न संस्थानों व विभागों को भी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलपति ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के तहत सबसे पहले विद्यार्थियों को एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, जिसमें वह तीन कोर्सों व 10 कालेजों का चयन कर सकेंगे। इसके बाद फार्मेसी व एमएड कोर्स को छोड़कर बाकी कोर्सों में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा। विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्सों में सीटों व शुल्क का ब्योरा भी वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।

    इन कोर्सों में इतनी सीटें

    बैचलर आफ आर्ट्स - 210750

    बैचलर आफ साइंस - 137840

    बैचलर आफ कामर्स - 21160

    बीएससी-एमएससी इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन माइक्रोबायोलाजी - 60

    बैचलर आफ फिजियोथेरपी - 90

    बीएसएसी इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाजी - 90

    बीएससी इन आप्टोमेट्री - 40

    बीएससी रेडियोलाजिकल एंड इमेजिंग टेक्निक - 40

    बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलाजी - 40

    बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशन - 40

    बीएससी इन हास्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन - 40

    बीएससी इन योगा - 40

    बीएससी आनर्स - 150

    बीएससी बायोटेक्नोलाजी - 120

    विभिन्न ब्रांच में बीटेक कोर्स - 396

    विभिन्न ब्रांच में आइआइटी कोर्स - 275

    बैचलर इन होटल मैनेजमेंट - 60

    बैचलर आफ फाइन आर्ट्स - 105

    इंजीनियरिंग, योग, पत्रकारिता आदि में डिप्लोमा व पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स - 435

    पत्रकारिता, योग, जिम ट्रेनर आदि में सर्टिफिकेट कोर्स - 310

    सर्टिफिकेट कोर्स (आर्ट्स, पेंटिंग) - 80

    बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन - 50

    बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) - 50

    मास्टर आफ आर्ट्स - 44170

    मास्टर आफ साइंस - 8047

    मास्टर आफ कामर्स - 3070

    मास्टर आफ फिजियोथेरपी -20

    एमएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाजी -30

    एमएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन - 30

    एमए व एमएससी इन योगा - 30

    मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन - 66

    विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न विषयों में एमएससी - 210

    मास्टर आफ फाइन आर्ट्स - 70

    मास्टर आफ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग) - 60

    मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन - 40

    एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) - 60

    एमए डिजिटल जर्नलिज्म -30

    एमएससी बायोकेमेस्ट्री -30

    एमएससी बायोटेक्नोलाजी -40