Kanpur News: बीएड काउंसिलिंग से पहले सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर का बड़ा फैसला, 19 कालेज ब्लैक लिस्ट
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने सीएसजेएमयू से संबद्ध 19 महाविद्यालयों को काली सूची में डाल दिया है जिससे वे बीएड काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सकेंगे। इन कालेजों ने एनसीटीई के मान्यता मानकों का सत्यापन नहीं कराया है। सीएसजेएमयू ने अयोग्य महाविद्यालयों की सूची जारी की है जिसमें कानपुर नगर औरैया इटावा फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर देहात और उन्नाव के कालेज शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। अगले महीने से शुरू होने वाली बीएड काउंसिलिंग में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध 19 महाविद्यालय शामिल नहीं हो सकेंगे। इस साल बीएड प्रवेश काउंसिलिंग कराने वाले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से मिली जानकारी के बाद सीएसजेएमयू ने बीएड् प्रवेश के लिए अयोग्य महाविद्यालयों की एक काली सूची जारी की है।
इस सूची में कानपुर नगर के छह, औरैया के तीन, इटावा के पांच, फर्रुखाबाद के दो, कन्नौज, कानपुर देहात और उन्नाव के एक-एक कालेज शामिल है। अगले महीने 10 अगस्त के बाद शुरू होने वाली काउंसिलिंग में सीएसजेएमयू से संबद्ध 194 कालेजों में ही बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लिए जाएंगे।
बीएड शिक्षा प्रदान करने वाले जिन 19 महाविद्यालयों को काली सूची में डाला गया है उन्होंने एनसीटीई (नेशनल कौसिंल फार टीचर एजूकेशन ) के मान्यता मानकों का सत्यापन नहीं कराया है। एनसीटीई ने सभी को अर्हता पूरी करने का मौका दिया लेकिन निर्धारित अवधि में कालेजों ने ध्यान नहीं दिया। इस साल प्रदेश के सभी बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई थी।
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग शुरू कराने की तैयारी है। काउंसिलिंग से पहले झांसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सीएसजेएमयू को पत्र भेजकर काली सूची में डाले गए महाविद्यालयों के बारे में बताया है। इसी के बाद अब सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार राकेश कुमार ने भी दो सूची जारी की है। एक जिसमें ब्लैक लिस्ट किए गए 19 महाविद्यालयों के नाम हैं तो दूसरी सूची 194 महाविद्यालयों की है जिसमें प्रवेश कराए जा सकेंगे।
उप्र स्ववित्तपोषित कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि एनसीईटी की कार्रवाई के आधार पर जिन महाविद्यालयों को काली सूची में डाला गया है। उन सभी के पास अभी अदालत का विकल्प खुला है। हाईकोर्ट इस मामले में राहत दे सकता है।
इन कालेजों में नहीं मिलेंगे प्रवेश
- औरैया में डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज पुरवा सुजान, श्रीशिव महाविद्यालय याकूबपुर, जीएसवाइडी स्मारक महाविद्यालय शंकरपुर कुदरकोट
- इटावा में श्रीकृष्णा महाविद्यालय नगला हरजू, मदन लाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन आलमपुर हौज, विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी आलमपुर, आरएस डिग्री कालेज मनियामऊ, असित मेमोरियल महाविद्यालय बीना
- फर्रुखाबाद में आरपी डिग्री कालेज कमालगंज, महेश दुबे अपूर्वा महाविद्यालय
- कानपुर देहात में ओछेलाल सूर्या प्रसाद महिला महाविद्यालय
- कन्नौज में एसजीआर महाविद्यालय यदुवंश नगर तालग्राम
- कानपुर नगर में सेठ गगन दास स्मृति गर्ल्स कालेज रतनपुर, उमा शंकर कटियार एजुकेशन सेंटर, प्राची टीचर्स ट्रेनिंग कालेज नौबस्ता, मनोहर लाल महाविद्यालय जाजमऊ, शिवलोक महिला महाविद्यालय मेहरबान सिंह का पुरवा, शिवलोक साधना कक्ष पीजी कालेज
- उन्नाव में खालसा कालेज चमरौली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।