Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSJM University में 27 दिसंबर से भरे जाएंगे प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म, 20 जनवरी तक मौका

    विश्वविद्यालय में नियमित पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू।

    By AbhishekEdited By: Updated: Wed, 25 Dec 2019 09:55 AM (IST)
    CSJM University में 27 दिसंबर से भरे जाएंगे प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म, 20 जनवरी तक मौका

    कानपुर, जेएनएन। प्राइवेट परीक्षा के फार्म का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों के लिए खुशखबरी है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्राइवेट परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ नियमित पाठयक्रमों के लिए भी फार्म भरने शुरू हो गए हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएम विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव ने बताया कि विवि व संबद्ध महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं 27 दिसंबर से प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म भर सकेंगे। विवि की वेबसाइट पर इसका लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्नातक व परास्नातक स्तर पर करीब 25 हजार छात्र-छात्राएं फॉर्म भरेंगे। इसके लिए उन्हें 20 जनवरी तक मौका मिलेगा। फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट जरूर देखते रहें।

    छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व संबद्ध महाविद्यालयों में नियमित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं आज से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। विवि की वेबसाइट पर फॉर्म भरने का लिंक मुहैया करा दिया गया है। सोमवार को यह जानकारी विवि के कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने दी।

    फरवरी के अंत में हो सकती है मुख्य परीक्षा

    विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव ने कहा कि फरवरी के अंत तक विवि की मुख्य परीक्षाएं हो सकती हैं। उसी समय प्राइवेट परीक्षाएं भी कराई जाएंगी।