Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीआरएस ने फिर से शुरू की पुखरायां रेल हादसे की जांच

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 11:28 PM (IST)

    कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर-राजेंद्र नगर (पटना) एक्सप्रेस दुर्घटना मामले की जांच आज से फिर शुरू हो गई है।

    कानपुर (जेएनएन)। कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर-राजेंद्र नगर (पटना) एक्सप्रेस दुर्घटना मामले की जांच आज फिर शुरू हो गई। रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम कक्ष में बने कैंप आफिस में बनाया गया है। यहां पूछताछ के लिए करीब चालीस लोगं की सूची तैयार की गई है। जिन रेल अफसरों और कर्मियों से पूछताछ की जानी है, उनको पहले ही सूचना दी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सूत्र बताते हैं कि जांच के लिए चालीस से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची है। जरूरत पडऩे पर अन्य को भी बुलाया जा सकता है। जांच के क्रम में सीआरएस आचार्या पुखरायां स्थित दुर्घटनास्थल भी पहुंच सकते हैं, जहां पड़ी क्षतिग्रस्त बोगियों व टूटे ट्रैक की एक बार फिर जांच की जानी है। जांच के दौरान उन अधिकारियों व कर्मचारियों से फिर पूछताछ की जा सकती है, जिनके बयान दर्ज हो चुके हैं या फिर पूछताछ की जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि सीआरएस द्वारा दुर्घटनास्थल से सील किए कर आरडीएसओ भेजे गए टूटे ट्रैक और पेंड्राल क्लिप के बाबत प्रारंभिक रिपोर्ट भी आ सकती है, जिस पर मंथन हो सकता है।

    देखें तस्वीरें : कानपुर-झांसी रेलवे रूट सामान्य, ट्रेन का आवागमन शुरू

    टूटी पटरी से गुजरीं ट्रेन

    रेलवे अधिकारी कानपुर हादसे से सबक लेते नहीं दिख रहे। ऐसी ही लापरवाही से आज बड़ा अमंगल होने से बच गया। रात इटावा और बरहन पर कई ट्रेन टूटी पटरी से गुजरती रहीं। सुबह पटरियों की मरम्मत को तकनीकी टीम दौड़ाईं। इस दौरान ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर रोके रखा गया। इससे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया। इटावा के साम्हो स्टेशन के समीप रेल पटरी टूटने की जानकारी अधिकारियों को सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर हुई। तब तक मगध एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, प्रयाग राज एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेन और मालगाड़ी ट्रैक से गुजर गई थीं। सूचना पर अधिकारियों ने तकनीकी टीम से मरम्मत कराई। सुबह छह बजकर 50 मिनट पर यातायात सुचारू हो सका। मरम्मत के उपरांत ट्रेनों को 30 किलोमीटर का कॉसन लगाकर निकाला गया। वहीं बरहन स्टेशन पर सुबह ग्रामीण ने स्टेशन मास्टर को पटरी टूटी होने की जानकारी दी। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने मरम्मत कर यातायात सुचारू किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली टीएडी पैसेंजर को प्लेटफार्म तीन पर रोका गया।

    महानंदा की महिला बोगी में धुआं

    नई दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही डाउन महानंदा एक्सप्रेस के फतेहपुर स्टापेज पर देर शाम आरपीएफ ने चेकिंग दौरान महिला बोगी में धुआं देखा तो हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर आज शाम 7.12 पर डाउन महानंदा आकर रुकी, तभी उप निरीक्षक दिनेश सिंह की नजर महिला बोगी पर पड़ी तो उसमें धुआं निकल रहा था। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को बुलवाया तो पता चला कि बोगी में पंखा व बिजली संचालित करने वाली डायनमो मोटर जल रही है। इसके बाद कर्मचारियों ने मोटर को अलग कर दिया तब जाकर रात 8.05 मिनट पर ट्रेन आगे लिए रवाना हो पाई और एक बड़ी अनहोनी टल गई।