Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के गोविंद नगर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े 51 आक्सीजन के सिलिंडर, तीन गुने दाम पर बेचने की थी तैयारी

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 21 Apr 2021 07:02 PM (IST)

    ठिकाना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त अपराध सलमानताज पाटिल की टीम ने गोविंद नगर पुलिस से संपर्क करके संयुक्त रूप से नंदलाल चौराहे के पास पानी की टंकी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    इनपुट पर काम करते हुए क्राइमब्रांच ने ठिकाने का सुराग लगाया

    कानपुर, जेएनएन। गोविंद नगर में आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना पर क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर थाने की संयुक्त टीम ने नंदलाल चौराहे के पास स्थित एक एजेंसी में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से 51 बड़े और छोटे आक्सीजन सिलिंडर बरामद किए हैं। पुलिस एजेंसी मालिक से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण में जहां नर्सिंग होम  और सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत बढ़ी हुई है। वहीं शहर में कुछ एजेंसी वाले दो से तीन गुना दामों में सिलिंडरों की बिक्री करके मुनाफा काट कर रहे हैं। इधर आक्सीजन की किल्लत के चलते कालाबाजारी शुरू होने की जानकारी क्राइमब्रांच को मिली थी। इनपुट पर काम करते हुए क्राइमब्रांच ने ठिकाने का सुराग लगाया।  

    ठिकाना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त अपराध सलमानताज पाटिल की टीम ने गोविंद नगर पुलिस से संपर्क करके संयुक्त रूप से नंदलाल चौराहे के पास पानी की टंकी के सामने स्थित सिंह गैस एजेंसी में छापेमारी की। पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि मौके से कुल 51 सिलिंडर मौके पर मिले हैं। छानबीन में सामने आया है कि एजेंसी मालिक जसवंत सिंह जरूरतमंद लोगों को मनमाने दाम पर सिलिंडरों की बिक्री कर रहा था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बीते तीन दिनों के भीतर इसने किस-किस को ऊंचे दामों पर सिलिंडर की बिक्री की है।