कानपुर के गोविंद नगर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े 51 आक्सीजन के सिलिंडर, तीन गुने दाम पर बेचने की थी तैयारी
ठिकाना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त अपराध सलमानताज पाटिल की टीम ने गोविंद नगर पुलिस से संपर्क करके संयुक्त रूप से नंदलाल चौराहे के पास पानी की टंकी के ...और पढ़ें

कानपुर, जेएनएन। गोविंद नगर में आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना पर क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर थाने की संयुक्त टीम ने नंदलाल चौराहे के पास स्थित एक एजेंसी में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से 51 बड़े और छोटे आक्सीजन सिलिंडर बरामद किए हैं। पुलिस एजेंसी मालिक से पूछताछ कर रही है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण में जहां नर्सिंग होम और सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत बढ़ी हुई है। वहीं शहर में कुछ एजेंसी वाले दो से तीन गुना दामों में सिलिंडरों की बिक्री करके मुनाफा काट कर रहे हैं। इधर आक्सीजन की किल्लत के चलते कालाबाजारी शुरू होने की जानकारी क्राइमब्रांच को मिली थी। इनपुट पर काम करते हुए क्राइमब्रांच ने ठिकाने का सुराग लगाया।
ठिकाना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त अपराध सलमानताज पाटिल की टीम ने गोविंद नगर पुलिस से संपर्क करके संयुक्त रूप से नंदलाल चौराहे के पास पानी की टंकी के सामने स्थित सिंह गैस एजेंसी में छापेमारी की। पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि मौके से कुल 51 सिलिंडर मौके पर मिले हैं। छानबीन में सामने आया है कि एजेंसी मालिक जसवंत सिंह जरूरतमंद लोगों को मनमाने दाम पर सिलिंडरों की बिक्री कर रहा था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बीते तीन दिनों के भीतर इसने किस-किस को ऊंचे दामों पर सिलिंडर की बिक्री की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।