UP T20 League: क्रिकेटर रिंकू सिंह बोले- आर्थिक रूप से मजबूत होंगे खिलाड़ी, छिपे चेहरों को सामने लाएगी लीग
UP T20 Leagueआइपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाले यूपी टी-20 की शुरुआत बुधवार को कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में शाम 7.30 बजे से होने वाले मुकाबले से पहले रिंकू सिंह ने मेरठ टीम की जर्सी लांच की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पांच छक्कों ने उनकी किस्मत बदली।

कानपुर, जागरण संवाददाता। आइपीएल में पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर भारतीय टीम में पहुंचे रिंकू सिंह अब यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाएंगे। फटाफट प्रारूप में मेरठ मेवरिक्स टीम की ओर से खेलने वाले रिंकू क्रिकेट के हर प्रारूप में खेलने के लिए तैयार हैं। दैनिक जागरण से हुई बातचीत में रिंकू ने कहा कि यूपी टी-20 लीग से छिपे हुए चेहरों को मंच मिलेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
मेरठ टीम की जर्सी लांच, आइपीएल और देश के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण
यूपी लीग भविष्य को संवारने वाली लीग है। इससे खिलाड़ियों का आइपीएल में चयन का रास्ता भी खुल सकता है। बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी देशभर में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। मंगलवार जीटी रोड स्थित होटल प्रिस्टीन में हुई पत्रकार वार्ता में मेरठ टीम की जर्सी लांच में उन्होंने कहा कि आइपीएल और देश के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।
आइपीएल में पांच छक्के मारने के बारे में नहीं सोचा था। मैच की परिस्थितियों के हिसाब से ऐसा हुआ। अंतिम दो गेंद पर दस रन की जरूरत के बाद छक्का मारने का प्रयास किया था। रिंकू ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मां का सपना पूरा किया है।
हर प्रारूप के लिए तैयार, मेरठ की कप्तानी से किया इन्कार
रिंकू ने कहा कि वे रणजी के बाद आइपीएल और भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अब वे हर प्रारूप में खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में खेलना सपना है। जिसे पूरा करना चाहता हूं। जर्सी लांच में टीम प्रबंधन की ओर से रिंकू को कप्तानी सौंपी गई। जिसे रिंकू ने नकारते हुए अभी सिर्फ खेल पर ध्यान देने की बात कही। जिसके बाद माधव कौशिक को मेरठ टीम का कप्तान बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।