Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railways News: सुधरेगा ट्रेनों में खानपान, क्यूआर कोड से पकड़ेंगे अवैध वेंडर

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:44 AM (IST)

    कानपुर रेलवे ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयागराज मंडल में नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। पंजीकृत वेंडरों को क्यूआर कोड मिलेंगे जिनसे उनकी पहचान होगी और अवैध वेंडरों पर नकेल कसी जा सकेगी। बीते माह में कई अवैध वेंडर पकड़े गए हैं पर समस्या बरकरार है। नई व्यवस्था से यात्रियों को अच्छा भोजन मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    रेलवे)सुधरेगा ट्रेनों में खानपान, क्यूआर कोड से पकड़ेंगे अवैध वेंडर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अब ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता और सुधरेगी। अवैध ढंग से काम करने वाले वेंडर खाद्य सामग्री नहीं बेच पाएंगे। उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा। अवैध ढंग से काम कर रहे वेंडरों पर नकेल कसने के लिए प्रयागराज मंडल में जून से नई व्यवस्था के तहत पंजीकृत वेंडरों को क्यूआर कोड व आरएफआइडी कोड मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल एप्लीकेशन से इन्हें जोड़ा जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चल जाएगा कि वेंडर पंजीकृत है या अवैध ढंग से खानपान सामग्री बेच रहा है। इससे भोजन की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी।रोज पकड़ने, जुर्माना वसूलने के बावजूद भी अवैध वेंडरों की संख्या कम नहीं होने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। धीरे-धीरे केवल सही वेंडर ही काम कर सकेंगे।

    सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि बीते चार माह में ट्रेनों व प्लेटफार्म पर अभियान चलाकर 298 अवैध वेंडर पकड़े गए हैं। जनवरी में 66 अवैध वेंडरों से 87, 762 रुपये, फरवरी में 29 से 40, 490, मार्च में 94 अवैध वेंडरों से 1,10,780 रुपये व अप्रैल में 109 अवैध वेंडरों से 88, 020 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    कुल 3, 27,052 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। आगे भी अभियान चलाते रहेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होते ही बेहतरी दिखाई पड़ेगी। इससे अवैध ढंग से खानपान बेचने वाले घटेंगे व यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सकेगा।