'पहलगाम में आतंकियों ने जो कायरता दिखाई थी...' सीजफायर के एलान के बाद क्या बोली एशन्या?
सीजफायर की घोषणा के बाद एशन्या ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जो कायरता दिखाई थी उसका करारा जवाब भारत ने दिया। इस कार्रवाई से आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब दिया और देशहित में जो भी निर्णय लिया है उनके परिवार वाले सरकार के साथ हैं।

संवाद सहयोगी, महाराजपुर। सीजफायरिंग की घोषणा भले ही हो गई है लेकिन पहलगाम में आतंकियों ने जो बुद्जिली दिखाई थी, उसकी कीमत उनको चुकानी पड़ी है। आतंकियों को देश ने उन्ही की भाषा में करारा जवाब दिया है।
भारत की ये कार्रवाई आतंकी हमले में दिवंगत हुए सभी 26 लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। उनके परिवार व स्वजन को सुकून और संतुष्टि मिली है। देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा था वो करके दिखा दिया। हमने आतंकियों को माकूल जवाब दिया।
हमारा परिवार सरकार के साथ: एशन्या
अब जब सीजफायरिंग की घोषणा हो गई है तो हम व हमारा पूरा परिवार सरकार के साथ है। राष्ट्रीय नेत्रत्व के साथ हम सब खड़े हैं। ये कहना है आतंकी हमले में दिवंगत कानपुर महाराजपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या का।
शनिवार शाम भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद आतंकी हमले में दिवंगत शुभम द्विवेदी के स्वजन से बात की गई तो सभी ने एक सुर में कहा सरकार ने जो भी निर्णय लिया है वो देश हित में है और हम सरकार के साथ हैं।
पिता संजय ने कहा सरकार ने आतंकियों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।9 - 9 आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद करके सेना ने अपने शौर्य का परिचय देकर हर हिंदुस्तानी के दिल में धड़क रही बदले की ज्वाला को शांत किया।प्रतिशोध मिल गया है। कार्रवाई ने हमें पूर्ण संतुष्टि दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।