Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID 19 Death Case : बेटी को जन्म देने के 24 घंटे बाद कोरोना संक्रमित मां की मौत

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 10:05 PM (IST)

    कपिल के मुताबिक रविवार रात महिला की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। का ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्ची अभी भी हैलट के आइसीयू में भर्ती है

    कानपुर, जेएनएन। पुलिस की मदद से बांदा की जिस कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का रविवार को सुुरक्षित प्रसव हुआ था, उसकी मृत्यु हो गई है। रविवार देर रात अचानक हालात बिगडऩे के बाद डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा रोड, बांदा निवासी आठ माह की गभर्वती महिला को कारोना संक्रमित होने के चलते उपचार नहीं मिल पा रहा था। देश के जाने माने वकील उज्जवल निकम के अनुरोध पर कानपुर के व्यापारी नेता कपिल सब्बरवाल, पंकज अरोरा ने डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसीपी त्रिपुरारी पांडेय और एसीपी महेंद्र देव की मदद से महिला को हैलट में भर्ती करवाया था, जहां रविवार को महिला ने एक स्वस्थ्य कन्या को जन्म दिया था। कपिल के मुताबिक रविवार रात महिला की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बच्ची की कोरोना रिपोर्ट का अभी इंतजार है। बच्ची अभी भी हैलट के आइसीयू में भर्ती है।