Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: दर्दनाक दृश्य देख कांप गए लोग, एक ही कुंडी पर दो फंदों पर लटता मिला दंपती का शव; नीचे बिलख रहा था मासूम

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:01 PM (IST)

    पिता महेश ने बताया बुधवार रात बेटा-बहू और पौत्र रात करीब 11 बजे छत में सोने चले गए थे। देर रात एक बजे बच्चे के रोने-बिलखने की आवाज सुन छत पर सो रहे बड़े बेटे मुकेश की पत्नी रानी उठी। उसने अरविंद व अर्चना को पुकारा फिर नीचे गई तो कमरे में पंखे के कुंडे से एक साड़ी के सहारे दोनों के शव अलग-अलग फंदे से लटक रहे थे।

    Hero Image
    अर्चना व अरविंद की फाइल फोटो और चार माह का मासूम l स्वजन

    संवाद सहयोगी, महाराजपुर (कानपुर)। भदासा में एक ही कुंडी पर बंधी साड़ी के दो फंदों पर दंपती का शव लटका मिला। कमरे में चार माह के मासूम के बिलखने की आवाज सुनकर स्वजन पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। वहीं, मृतका के मायके वालों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी पूर्वी और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। महाराजपुर के भदासा गांव निवासी किसान महेश यादव के दो बेटों में छोटा 32 वर्षीय अरविंद यादव प्राइवेट नौकरी करता था। तीन साल पहले उसकी शादी उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी जलमू यादव की इकलौती बेटी अर्चना से हुई थी। उनसे चार माह का बेटा भी है।

    ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद शराब का लती था। इस पर दंपती के बीच अक्सर मारपीट होती थी। पिता महेश ने बताया, बुधवार रात बेटा-बहू और पौत्र रात करीब 11 बजे छत में सोने चले गए थे। देर रात एक बजे बच्चे के रोने-बिलखने की आवाज सुन छत पर सो रहे बड़े बेटे मुकेश की पत्नी रानी उठी।

    उसने अरविंद व अर्चना को पुकारा फिर नीचे गई तो कमरे में पंखे के कुंडे से एक साड़ी के सहारे दोनों के शव अलग-अलग फंदे से लटक रहे थे। मामले में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, थाने का फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच की।

    जेवर को लेकर घर में था विवाद

    यह भी सामने आया है कि अर्चना के जेवर चोरी हो गए थे। इसके बाद वह परिवार पर दबाव बना रही थी कि जेठानी के जेवरों में से उसे हिस्सा दिया जाए। यह कलह भी आत्महत्या के पीछे मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस तथ्य की जानकारी से इन्कार कर रहे हैं।