Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट में 48 को मिली सफलता, पढ़िए- पास आउट छात्रों की क्या है ख्वाहिश

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 11:18 AM (IST)

    दि इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउंट्स ऑफ इंडिया में इंटमीडिएट में 77 परीक्षार्थियों में 37 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं फाइनल की परीक्षा में 23 में 11 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। दोनों ग्रुप उत्तीर्ण करने वाले कंपील पास माने जाते हैं।

    Hero Image
    दि इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउंट्स ऑफ इंडिया का परीक्षा परिणाम आया।

    कानपुर, जेएनएन। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउंट्स ऑफ इंडिया ने कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) की इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। दिसंबर-2020 हुई इंटरमीडिएट परीक्षा में 77 परीक्षार्थियों में 37 ने सफलता प्राप्त की। इसमें 18 परीक्षार्थी कंपलीट पास हुए हैं। इसकी फाइनल परीक्षा में 23 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 11 को सफल घोषित किया गया। इसमें से तीन परीक्षार्थी कंपलीट पास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कानपुर चैप्टर के सेक्रेट्री राजेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सीएमए की इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा में दो-दो ग्रुप होते हैं। दोनों ग्रुप पास करने वाले परीक्षार्थी कंपलीट पास कहे जाते हैं। इसके अलावा जो परीक्षार्थी एक ग्रुप की परीक्षा देते हैं, उन्हें कंपलीट पास नहीं लेकिन सफल कहा जाता है।

    चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनने का लक्ष्य

    आवास विकास-एक कल्याणपुर निवासी मणिकांत मिश्रा सीएमए फाइनल में 266 अंक प्राप्त कर सिटी टॉपर बने हैं। उनकी ख्वाहिश चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनने की है। उनके पिता अरविंद कुमार मिश्रा एलआइसी में ब्रांच मैनेजर व भावना मिश्रा गृहणी हैं। उन्हें अपने पिता से इस क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने की प्रेरणा मिली।

    खुद की प्रैक्टिस करने की ख्वाहिश

    पीरोड निवासी अभिषेक दुबे ने इस परीक्षा में चार सौ में 235 अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता शैलेंद्र कुमार दुबे जो कि फर्टीलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के लेखा विभाग में अधिकारी हैं उनका व मां शालिनी दुबे का कदम-कदम पर मार्गदर्शन मिला। अभिषेक बताते हैं कि बचपन से उनकी रुचि अकाउंट के प्रति रही, जिसके चलते उन्होंने यह लक्ष्य भेदा। अब वह खुद की प्रैक्टिस करने की चाहत रखते हैं।

    बनना चाहते चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर

    विकास नगर निवासी अभिषेक तिवारी ने सीएमए फाइनल परीक्षा में 228 अंक प्राप्त किए हैं। एलिम्को में लेखाकार पद पर कार्यरत अभिषेक की ख्वाहिश चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बनने की है। वह बताते हैं कि सफलता के लिए नियमित रूप से कम से कम दो घंटे पढऩा जरूरी है। इस क्षेत्र में सफलता के लिए टैक्स व जीएसटी के नए-नए नियम आ रहे हैं उन पर ध्यान रखना चाहिए। उनके पिता आदित्य तिवारी व्यवसायी व मां शकुंतला तिवारी गृहणी हैं।

    सिद्धांत व मुस्कान रहे सिटी टॉपर

    सीएमए की इंटरमीडिएट परीक्षा के एकल समूह में सिद्धांत सचान व दोनों समूह में मुस्कान सरावगी शहर में अव्वल रहे। जेके कालोनी लालबंगला निवासी सिद्धांत ने इस परीक्षा में शहर में सर्वाधिक 304 अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता अजय सचान प्रवक्ता व मां राज सचान गृहणी हैं। वहीं किदवईनगर निवासी मुस्कान सरावगी ने इस परीक्षा के दोनों ग्रुप में सर्वाधिक 281 व 226 अंक प्राप्त करके शहर में टॉप किया है। उनके पिता अनिल सरावगी बिजनेसमैन जबकि मां सीमा सरावगी गृहणी हैं। मुस्कान इंडियन कॉस्ट एकाउंट ऑफिसर बनना चाहती हैं।