Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Vaccination in Kanpur: जानिए कल शहर के किन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 09:36 PM (IST)

    मंगलवार को शहर के कई स्थानों पर कोरोनारोधी टीकाकरण का कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। ज्यादातर जगह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

    Hero Image
    कोराेना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए शहर में लगातार कैम्प लगाया जा रहा है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्यानपुर, भौती, बिठूर, मंधना, पनकी, सरसौल, हाथीपुर, पाली, नर्वल, बिधनू, कठारा, मझावन, मेहरबान सिंह का पुरवा, पीएचसी गुजैनी, बिल्हौर, उत्तरीपुर, नानामऊ, शिवराजपुर, मुस्ता, चौबेपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, ककवन, विषधन, घाटमपुर, बरीपाल, रेवना, कुरिया, पत्तारा, ईटरा, श्योढारी, गिरसी, भीतरगांव, हेल्थ सेंटर विश्वविद्यालय, बैरी कल्यानपुर, नानकारी रावतपुर, सरायमीता, मसवानपुर, अर्मापुर हास्पिटल, विकास भवन, समाज सेवा धाम रेवती देवी विद्यालय आईआईटी (प्रात 10 बजे साय 04 बजे तक), गुजैनी, जागेश्वर, नरपत नगर बर्रा, जय प्रकाश नगर, जरौली, उसमानपुर, जूही भारत विद्या मन्दिर, परागडेरी गेस्ट हाउस, ग्वालटोली रेलवे पटरी केन्द्र, मकबरा, रेवधी पार्वती बंगलारोड (अपरान्ह 01 बजे रात्रि 10 बजे तक). ग्रीनपार्क - 2, हरजिन्दर नगर, जाजगउ, सजारी, एचएएल, डीडी विद्या निकेतन, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय, प्रभारी स्कूल दहेली, घाउखेड़ा हंसन इनक्लेव मदरसा दरगाह प्रशासनिक भवन रूमा चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर, बीएनभल्ला, बाबूपुरवा, घरीपुरवा, नौबस्ता, गंगापुर, गोपाल नगर, लालपुर, बालाजी परिवार सेवा समिति, जीएस एजुकेशन सेंटर, साउथएक्स माल ( अपरान्ह 01 बजे रात्रि 10 बजे तक), केपीएम, महिला स्पेशल डफरिन यूएचएम हास्पिटल (प्रात: 10 बजे रात्रि 10 बजे तक), जेड स्वचार माल (अपरान्ह 01 बजे रात्रि 10 बजे तक), मोती मोहाल, अनवरगंज, चाचा नेहरू, रायपुरवा, कृष्णा प्यारी का हाता, तलवा मण्डी, नवाबगंज, बैनाझावर, ज्यौरा, मदारपुरवा, तिवारीघाट, शिव मन्दिर, जान इंटर कालेज, डीपीएस इंटर कालेज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, (प्रात 10 बजे रात्रि 10 बजे तक), हुमायूबाग, सीसामऊ, मैकराबर्टगंज, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, हलीम मुसिलम कालेज, चुन्नीगंज शेल्टर होम, रिजवान प्राइमरी स्कूल, सर्वोदय नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, नेहरू नगर, जिला उद्योग केन्द्र, गुरुनानक, रेवमोती ( अपरान्ह 01 बजे रात्रि 10 बजे तक), कैंट, कृष्णा नगर, प्रेम नगर, सुजातगंज, कंबाइड बैजापुरवा, मंगला विहार, 7 एयरफोर्स हास्पिटल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन द्वितीय डोज लगाई जाएगी :  संजय नगर, कल्यानपुर आवास विकास केशवपुरम, गांधीग्राम, किदवई नगर, ग्वालटोली मेटरनिटी, ग्रीनपार्क

    18 से अधिक आयु के व्यक्तियों हेतु क्लस्टरवार कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी: प्राइमरी स्कूल हेतपुर, प्राइमरी स्कूल बडाखानपुर, प्राइमरी स्कूल पिपरा, प्राइमरी स्कूल हाताडूल, प्राइमरी स्कूल डूल, प्राइमरी स्कूल लुधवाखेडा प्राइमरी स्कूल सचेंडी, प्राइमरी स्कूल सब सेंटर सचेंडी, प्राइमरी स्कूल दिलीपपुर, शंकरगढ, घाघूखेड़ा, बिरहिनपुर, महुआगांव, टेडियान, पतारी, बडेरा खाड़ेसर, भारतीपुर, कडारीचंपतपुर, धरहारा, छोटीबकौली, बडीबकौली, जामू, झंडा मैदान, हौरीगडेवा, शांति नगर, बदननिवादा, राधान, रतिराम पुरवा, नया पुरवा, अनेई चुरसा कछियाना ईधाना, देहेलिया, दाहरूदपुर सुजाननिवादा, भैसउपुरवा, मिघानिवादा, ब्रजवाजिनपुरवा, सिकंदरपुर, रूटापुर, कशमउ, राजारामपुर, पचौर-2 चंपतपुर-2, तातियागंज, पानापुरवा, ओमनगर, लक्षमणपुर, मोहनपुर, कुरैह, औरोहरतहरपुर हरीपुरवा, शाहपुरडूलू प्रसादपुरवा, देवहा भवननिवादा, नयानिवादा, चंदपुरा, उठठा, बम्भौरी, सजेती रवाईपुर, सुखापुर, पाराचन्द्र समुही, सरईया छाजा ओरिया, केवडिया, भदेवना, रामसारी, मिर्जापुर, सिरोमनपुर, धरमंगतपुर, खगनीपुर जहागीराबाद, कनहारा, रार उमरी, बीहूपुर, घाटमपुर, हुसैना, नौरंगा, चिलहाटा, लौली, गंभीरपुर।