Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में कोरोना ने नारियल कारोबार पर भी लगा दी रोक, बस इतने ही किए गए ऑर्डर

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 03:41 PM (IST)

    इन हालात से सहमे कारोबारियों ने इस बार कोरोना संक्रमितों की संख्या को पहले से ही बढ़ता देख बमुश्किल 100 ट्रक ही नारियल मंगाए। कारोबारियों के मुताबिक पिछले वर्ष कई करोड़ का नुकसान सहने के बाद इस बार बहुत अधिक नारियल मंगाने की हिम्मत नहीं थी

    Hero Image
    इस बार बहुत अधिक नारियल मंगाने की हिम्मत नहीं थी

    कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते पिछले नवरात्र पर भारी घाटा सह चुके नारियल कारोबारी इस वर्ष मांग का एक-तिहाई नारियल ही मंगा रहे हैं। सामान्य स्थितियों में नवरात्र में कानपुर में 300 ट्रक नारियल आते हैं लेकिन इस बार 100 ट्रक नारियल का ही आर्डर कारोबारियों ने दिया है। एक ट्रक में करीब 30 हजार नारियल आते हैं। पिछले वर्ष होली के बाद नवरात्र शुरू होते ही कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था। थोक कारोबारियों के पास नवरात्र के पहले ही नारियल आ जाते हैं और वे पूरी नवरात्र फुटकर दुकानदार खरीदते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र की शुरुआत में कानपुर में नारियल कारोबारियों के पास करीब एक करोड़ नारियल का स्टॉक था लेकिन लॉकडाउन की वजह से बमुश्किल एक-चौथाई नारियल ही बिक सके। इसके बाद बाकी नारियल चकरपुर फल सब्जी मंडी के गोदामों में ही पड़े रह गए। कुछ दिन बाद ही ये नारियल खाने लायक भी नहीं बचे थे। आखिरकार कारोबारियों ने इन्हेंं आंध्र प्रदेश में नारियल का तेल बनाने वाली एक कंपनी से संपर्क कर लंबे घाटे पर इन्हेंं उस कंपनी को बेच दिया। इन हालात से सहमे कारोबारियों ने इस बार कोरोना संक्रमितों की संख्या को पहले से ही बढ़ता देख बमुश्किल 100 ट्रक ही नारियल मंगाए। कारोबारियों के मुताबिक पिछले वर्ष कई करोड़ का नुकसान सहने के बाद इस बार बहुत अधिक नारियल मंगाने की हिम्मत नहीं थी।

    अब मिल रहा स्टोर वाला सेब : सेब भी अब नहीं आ रहा है। सेब को स्टोर में रखा जा चुका है और वही निकाल कर बेचा जा रहा है। इस समय सबसे अच्छे सेब की पेटी 1,700 रुपये से 2,000 रुपये के बीच है। फल कारोबारी नीतू सिंह के मुताबिक यही सेब एक माह पहले 1,500 रुपये में था। एक पेटी में 14 किलो सेब आता है।

    अंगूर में 10 से 15 रुपये की तेजी : नवरात्र और रमजान के एक साथ होने की वजह से अंगूर की मांग भी तेज हो गई है। इसके चलते अंगूर में 10 से 15 रुपये की तेजी आ गई है। अंगूर थोक बाजार में इस समय 40 से 50 रुपये किलो के बीच है।

    मध्य प्रदेश का खरबूजा 50 रुपये किलो : मध्य प्रदेश के शाजापुर से आ रहा बॉबी खरबूजा इस समय 50 रुपये किलो है। अभी कानपुर की कटरी का खरबूजा नहीं आया है। दूसरी ओर तरबूजा भी बाहर से आ रहा है और वह 12 से 16 रुपये किलो है। कटरी का तरबूजा भी जल्द ही आ जाएगा। इसलिए इसका भाव बढऩे की उम्मीद नहीं है।