Kanpur News: तगादा करने गये ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिला शव, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप
Kanpur News कानपुर के सचेंडी के रैकेपुर में सड़क से 100 मीटर दूर नीम के पेड़ से शर्ट के सहारे ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिला। स्वजन का कहना है कि ठेकेदार रैकपुर में शटरिंग की लोकेशन में तगादा करने के लिए गया था। वहीं उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में शनिवार को तगादा करने निकले शटरिंग ठेकेदार का शव रविवार को रैकेपुर में 100 मीटर अंदर नीम के पेड़ से शर्ट के सहारे फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया।
कानपुर देहात जनपद के शिवली थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी सुशील तिवारी का 28 वर्षीय बेटा विकास तिवारी शटरिंग ठेकेदार है। परिवार में छोटा भाई उज्जवल,मां नीतू है। स्वजन ने बताया कि शनिवार दोपहर विकास तगादे पर निकला था रात करीब 10 बजे उसने मां नीतू को फोन मिलाकर बातचीत करते हुए घर आने को कहा।
इसके बाद विकास का फोन बंद हो गया। रविवार सुबह तक उसके घर न लौटने पर स्वजन ने खोजबीन शुरु की। इस दौरान ग्रामीणों ने रैकेपुर के पास उसके फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। पिता की बताया कि रैकेपुर में जहां शटरिंग लगी थी वहां तगादा करने गया था लेकिन पूरा पैसा नहीं दिया और भगा दिया इसे लेकर विवाद भी हुआ था। उनका आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।