Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनिया-राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पुलिस से झड़प के बाद 57 पर मुकदमा

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 02:39 PM (IST)

    कानपुर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से झड़प की। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा और जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में घुस गए और हंगामा किया। पुलिस ने सात नामजद समेत 57 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण अध्यक्ष ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसी कोतवाली में घुसे...झड़पें, मुकदमा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चार्जशीट लगाने के विरोध में तिलक हाल से बड़े चौराहा तक पैदल मार्च पर निकले कांग्रेसी पुलिस से भिड़ गए। एसीपी व पुलिस के धक्कामुक्की करने से गुस्साए पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा व नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला आादि कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली के अंदर घुस गए। काफी देर तक हंगामा व तीखी झड़पें हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता को घर पर नजरबंद किए जाने से पूरे प्रदर्शन की कमान ग्रामीण अध्यक्ष ने संभाली। पुलिस ने सात नामजद समेत 57 कांग्रेसियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    दोपहर में नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के नेतृत्व में तिलक हाल से कांग्रेसी निकले। हाथों में ईडी, सीबीआइ का दुरुपयोग बंद करो, सत्ता का दुरुपयोग बंद करो तख्तियां लिए कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बड़ा चौराहा स्थित डाकघर घेरने आगे बढ़े।

    कांग्रेसियों की पुलिस से धक्कामुक्की- झड़प

    एसीपी कोतवाली आशुतोष व प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने पुलिस बल के साथ इन्हें रोका। इस पर धक्कामुक्की, झड़पें शुरू हो गईं। इस बीच पीएसी भी बुला ली गई। एसीपी से जमकर कहासुनी के बीच पूर्व विधायक व ग्रामीण अध्यक्ष बैरिकेड्स तोड़ते हुए बड़ा चौराहा के पास तक पहुंच गए। पुलिस के रोकने पर कोतवाली के अंदर चबूतरे पर धरना देने लगे।

    पूर्व महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, एआइसीसी सदस्य विकास अवस्थी, जेपी पाल, कृपेश त्रिपाठी, इखलाक डेविड, अंकित कनौजिया, शंकरदत्त मिश्रा, चंद्रमणि मिश्रा, शशिकांत दीक्षित, निजामुद्दीन खान, मोहित दीक्षित, दीपक त्रिवेदी बल्ली, रीतेश यादव आदि ने कोतवाली में लगभग डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। नरेशचंद्र त्रिपाठी व राजीव द्विवेदी ने पुलिस से बहस के बीच मामला संभाला।

    एसीपी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महिला अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर के साथ ऊषारानी कोरी, पूर्व पार्षद सुमन तिवारी, संयोगिता वर्मा आदि सड़क पर डटी रहीं। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी अब दमन के विरुद्ध ऐसे ही सड़क पर उतरेंगे। ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।

    ये हुए नामजद

    पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, हरप्रकाश अग्निहोत्री, विकास अवस्थी, संदीप शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी, सौरभ सिंह व हमजा निहाल।

    संघ प्रमुख को गंगाजल देने जा रहे कांग्रेसियों से छीनाझपटी

    संघ प्रमुख मोहन भागवत को गंगाजल देकर विरोध करने के लिए निकले कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) कार्यकर्ताओं से पुलिस की छीनाझपटी हुई। तिलक हाल में कांग्रेसियों को नजरबंद करने पर हंगामा व नारेबाजी की। संघ प्रमुख के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने नहीं जाने के विरोध स्वरूप एनएसयूआइ के सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता गंगाजल लेकर तिलक हाल पहुंचे। कहा कि केवल हिंदुत्व का दिखावा किया जा रहा है। इसी बीच बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने सौरभ समेत सभी को तिलकहाल में नजरबंद कर लिया।