राफेल पर नींबू-मिर्ची वाले बयान पर अजय राय का जवाब, ऑपरेशन सिंदूर का किया समर्थन
Operation Sindoor - अजय राय ने कहा कि जब राफेल भारत आया था तो राजनाथ सिंह ने उस पर नींबू-मिर्ची लटकाए थे। आतंकी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई का स्वाग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि राफेल जब भारत आया था तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर नीबू-मिर्ची लटकाए थे। आतंकी घटना के बाद उनके बयान के बाद आतंकियों के खिलाफ गोले-बारूद और मिसाइल बरसाई गईं। राफेल इसीलिए लाए गए थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुधवार दोपहर आतंकी हमले में दिवंगत शुभम के घर पहुंचे थे। मंगलवार रात देश की सेनाओं के जवाबी कार्रवाई के बाद वो शुभम के परिजनों से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार व सेनाओं को इस अप्रत्याशित कार्रवाई के लिए हृदय से धन्यवाद है।
शुभम के परिजनों को आज पहली बार सुकून मिला होगा। आतंक के खिलाफ हर कार्रवाई में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। आतंक का सफाया करने के बाद ही सेना को दम लेना चाहिए, जो क्रूर घटना हुई थी, उसका जवाब भी ऐसा होना चाहिए, जो आतंकियों को हमेशा याद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।