अब सीएसजेएमयू में भी होगी कम्युनिकेटिव इंग्लिश की पढ़ाई, जानें कब से लगेंगी क्लास और क्या रहेगा समय
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में संवादात्मक अंग्रेजी पर एक नया सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो रहा है जो छात्रों और पेशेवरों के लिए अंग्रेजी में संवाद कौशल को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट स्कूल में अवधी व्यंजन बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार के अवधी व्यंजन बनाना सिखाया गया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल आफ लैंग्वेज़ेज द्वारा संवादात्मक अंग्रेज़ी (कम्युनिकेटिव इंग्लिश) पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों और व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्य करने वालों की अंग्रेजी बोलने और लिखने की क्षमता को विकसित करने तथा उन्हें शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु तैयार किया गया है।
स्कूल आफ लैंग्वेजेज के निदेशक डा. सर्वेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन एवं डा. दीक्षा शुक्ला के समन्वयन में संचालित यह पाठ्यक्रम दिनांक एक सितंबर से 30 नवम्बर के मध्य आयोजित होगा और प्रतिदिन शाम चार से पांच बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल आफ लैंग्वेजेज में आफलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। यह कोर्स भाषाई दक्षता की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर होगा। अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट पर पंजीयन कराने की सुविधा रहेगी।
इधर, विशेषज्ञ शेफ ने छात्र-छात्राओं को अवधी व्यंजन बनाना सिखाया
सीएसजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट में मंगलवार को अवधी पाककला व आर्ट आफ आइसिंग एंड बेकिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। लखनऊ से आईं अवधी पाककला पर विशेषज्ञ शेफ अलका सिंह तोमर व अनीता, प्रतिमा चौधरी ने अवधी व्यंजन पनीर बेगम बहार, शीरमाल, वेज दम बिरयानी, वेज गलौटी कबाब एवं अपनी स्पेशल स्वीट डिश मंजूरे नजर को छात्र-छात्राओं को बनाना सिखाया। अवधी एवं मुगलई पाककला के बारे में विस्तार से चर्चा की। यहां विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो. ब्रिष्टी मित्रा, प्रो. अंशू यादव, डा. शिल्पा कायस्थ, डा. अंशू सिंह सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, आइटीआइ में 29 अगस्त से शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), पांडु नगर 29 से 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी। कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों का आयोजन होगा, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षार्थी सक्रिय रूप से प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।