Kanpur News: कानपुर में पनकी-भौंती एलीवेटेड हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में भिड़ा ट्रक, चालक की मौत
कानपुर में पनकी-भौंती एलीवेटेड हाईवे पर एक दुखद घटना घटी। झपकी आने से एक ट्रक खराब खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे चालक सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया। पुलिस ने खराब ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता,कानपुर। पनकी-भौंती एलीवेटेड हाईवे पर चालक को झपकी आ जाने से रविवार देर रात खराब खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा दूसरे ट्रक भिड़ गया। इससे चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को निकलवाकर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने खराब खड़े ट्रक के चालक को हिरासत में लिया है।
मूलरूप से घाटमपुर के शीतलपुर राहा निवासी 60 वर्षीय ट्रकचालक सुरेश सिंह वर्तमान में हनुमंत विहार के दुर्गा नगर में पत्नी उमा सिंह और बेटी निशा के साथ रहते थे। रविवार रात करीब डेढ़ बजे वह लखनऊ की ओर से आ रहे थे। अचानक झपकी आने से एलीवेटेड हाईवे पर एलएमएल चौराहे पर खराब खड़े ट्रक में उनका ट्रक पीछे से जा भिड़ा।
सुरेश केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सुरेश को केबिन से निकलवाकर एलएलआर अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया। करीब चार घंटे तक हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि खराब खड़े ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक ने मारी खड़े डंपर में टक्कर,लगा जाम
पनकी के भौंती बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। हादसे में इटावा निवासी ट्रक चालक ब्रजेश को मामूली चोट आई है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से किनारे कराया तब यातायात बहाल हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।