Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG Price Hike: यूपी के कई शहरों में बढ़े सीएनजी के दाम, वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा भार

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:11 PM (IST)

    CNG Petrol Pump कानपुर में सीएनजी के दामों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है जिससे वाहन चालकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। अब सीएनजी 97 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। इससे पहले एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी इजाफा हुआ था। बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं जिसका असर शहर के 70 हजार सीएनजी वाहनों पर पड़ेगा।

    Hero Image
    सीएनजी के दाम बढ़े, एक रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम बढ़ गए हैं। वाहन चालकों को सीएनजी के लिए अब 96 नहीं 97 रुपये प्रति किलोग्राम खर्च करने होंगे। सीएनजी से वाहन चलाने वाले चालकों की जेब पर इसका असर पड़ेगा। इससे पहले एलपीजी में भी प्रति सिलेंडर 50 रुपये वृद्धि की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई शहरों के साथ कानपुर में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। नई दरें बुधवार-गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो गईं। गुरुवार को सीएनजी खरीदने वालों को प्रति किलो एक रुपया अधिक देना होगा। शहर में बस, कार, टैक्सी और आटो सहित लगभग 70 हजार वाहन सीएनजी से चलते हैं। सीयूजीएल के मुताबिक शहर में सीएनजी की औसत 92 हजार किलो प्रतिदिन की खपत है।

    सीयूजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक मुही खान बताते हैं कि नवंबर 2024 के बाद अब अप्रैल में सीएनजी के दामों में वृद्धि हुई है। वृद्धि की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर असर माना जा रहा है।

    दो वर्षों में इस तरह बढ़े-घटे सीएनजी के दाम

    तारीख मूल्य (रुपये)
    16 अप्रैल 2025 97 रुपये
    19 नवंबर 2024 96 रुपये
    13 जून 2024 94 रुपये
    7 मार्च 2024 91.75 रुपये
    22 नवंबर 2023 94.25 रुपये
    4 अक्टूबर 2023 92.90 रुपये
    6 जुलाई 2023 94 रुपये
    11 अप्रैल 2023 92 रुपये
    8 अप्रैल 2023 94.50 रुपये

    (दाम प्रति किलोग्राम में, स्रोत सीयूजीएल)

    • 70 हजार सीएनजी से चलने वाले वाहन शहर में
    • 92 हजार किलोग्राम प्रतिदिन सीएनजी की खपत
    • 55 पंपों पर 220 डिस्पेंसरों से होती आपूर्ति
    • 97 रुपये प्रति किलो हुए सीएनजी के दाम
    • 94.49 रुपये प्रति लीटर हैं पेट्रोल के दाम
    • 87.55 रुपये प्रति लीटर हैं डीजल के दाम

    इसे भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पुलिस से झड़प के बाद 57 पर मुकदमा

    comedy show banner