Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराजपुर सीएचसी में अव्यवस्थाओं को देख सीएमओ हैरान, गैरहाजिर डॉक्टर्स का वेतन काटने की संस्तुति

    By ShaswatgEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 11:02 PM (IST)

    सीएमओ ने देर रात किया औचक निरीक्षण चार डॉक्टर समेत कई स्टाफ अनुपस्थित। सीएमओ करीब दो महीने पहले रात में शिवराजपुर सीएचसी गए थे। उस दौरान भी उन्हें कई डॉक्टर और स्टाफ मौके पर मिले नहीं थी। रविवार की रात को फिर से सीएचसी पहुंचे।

    Hero Image
    औचक निरीक्षण के बाद वेतन काटे जाने का प्रतीकात्मक चित्र।

    कानपुर, जेएनएन। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा को रविवार देर रात शिवराजपुर सीएचसी में अव्यवस्थाओं का अंबार नजर आया। वह औचक निरीक्षण के लिए गए थे। उन्हें जहां पर ड्यूटी में तैनात चार डॉक्टरों समेत कई स्टाफ नदारद मिले, वहीं लैब टेक्निशियन और वार्ड ब्वाॅय सड़क हादसे में हुए घायलों का इलाज करते दिखाई दिए। स्टाफ नर्स ऑपरेशन थियेटर में डिलीवरी करा रहीं थी। सीएमओ ने अनुपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनका एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है। सीएचसी प्रभारी से अव्यवस्थाओं को लेकर जवाब तलब किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने बाद भी स्थितियां जस की तस 

    सीएमओ करीब दो महीने पहले रात में शिवराजपुर सीएचसी गए थे। उस दौरान भी उन्हें कई डॉक्टर और स्टाफ मौके पर मिले नहीं थी। रविवार की रात को फिर से सीएचसी पहुंचे। उनको देखते ही मौजूद स्टाफ के पैरों तले जमीन खिसक गई। सीएमओ के मुताबिक ड्यूटी डॉ. रेखा सिंह मौके पर उपस्थित नहीं थीं। ऑथोपेडिक सर्जन डॉ. जेपी यादव,  डॉ. प्रीति पटेल और फार्मासिस्ट अर्चना भी अनुपस्थित दिखाई दिए। यहां से वह वार्ड में गए, जहां पांच महिलाएं सीजेरियन हुई और तीन सामान्य डिलीवरी की मिलीं। स्टाफ नर्स खुर्शीदा बानो महिलाओं की डिलीवरी करा रहीं थी। लैब टेक्निशियन और वार्ड ब्वाॅय सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की ड्रेसिंग कर रहे थे। सीएमओ ने बताया कि इंचार्ज डॉ. अनुज दीक्षित से सवाल जवाब किया गया है। डॉ. रेखा सिंह पिछले बार के निरीक्षण के दौरान भी नहीं थी।