UP: सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में नौ साल में देश को बदलते दुनिया ने देखा, यूपी को म‍िला सीधा लाभ

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज कानपुर एयरपोर्ट पर जनता को नए टर्म‍िनल का तोहफा द‍िया। अत्‍याधुन‍िक सुव‍िधाओं से लैस इस टर्म‍िनल को आज सीएम ने जनता को सौंप द‍िया। इस मौके पर उन्‍होंने मोदी सरकार की उपलब्‍ध‍ियों को भी ग‍िनाया।