PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी के कानपुर दौरे से CM योगी ने सभास्थल का किया निरीक्षण, समीक्षा बैठक भी की
CM Yogi Adityanath | Kanpur News | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के 30 मई को कानपुर आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएसए विश्वविद्यालय में जनसभा स्थल और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। पीएम मोदी के आगमन के लिए हेलीकॉप्टर रिहर्सल भी किया गया ताकि कोई कमी न रहे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के 30 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभास्थल का निरीक्षण किया। फिर कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित एचबीटीयू स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय सभागार में समीक्षा कर निर्देश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) भी गए। उधर, पीएम मोदी के चकेरी एयरपोर्ट से सीएसए मैदान तक आने के लिए हेलीकॉप्टरों को उतारकर रिहर्सल किया गया, जिससे किसी तरह की कमी नहीं रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले 24 अप्रैल को शहर आना था, लेकिन पहलगाम आतंकी घटना के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया था। उन्हें 20 हजार 656 करोड़ रुपये की मेट्रो, पनकी-घाटमपुर पावर प्लांट, दक्षिण में सौ शैया अस्पताल समेत 11 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना है।
इसके लिए जिला प्रशासन पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने में जुट गया है। बीते शुक्रवार को बम निरोधक दस्ता ने मैदान में जगह-जगह जांच की थी। सीएसए मैदान को पूरी तरह सुरक्षा इंतजाम के घेरे में लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।