UP ByPolls: भाजपा और सपा में करीबी टक्कर, बसपा नहीं बना सकी त्रिकोणीय मुकाबला; 28 साल बाद ढहेगा SP का किला?
Sisamau ByPolls सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। मतदाताओं का रुझान भी यही बता रहा है। बसपा इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं बना पाई। मुस्लिम क्षेत्रों में सपा को बढ़त मिली है लेकिन भाजपा भी पीछे नहीं है। हिंदू क्षेत्रों में भाजपा ने मजबूत पकड़ बनाई है। 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ सीट के लिए उपचुनाव में मतदान के बाद उभरी तस्वीर में भाजपा व सपा के बीच करीबी टक्कर हुई। मतदाताओं का रुख भी यही कह रहा है। बसपा त्रिकोण नहीं बना सकी। वह लगभग नेपथ्य में नजर आई। मुस्लिम क्षेत्रों में सपा की साइकिल खूब दौड़ी, लेकिन भाजपा के भी बस्ते लगने से भगवा झंडे लहराते दिखे। इससे मतगणना के दौरान आने वाले परिणाम और चमत्कृत करने वाले हो सकते हैं।
दोनों पार्टियों ने नहीं छोड़ी कसर

भाजपा 28 साल बाद भेदेगी किला या बचेगी सपा की साख
खामोशी की चादर ओढ़ घर से निकले मतदाता
बुधवार सुबह कोहरे और सर्द हवाओं के बीच मतदाता खामोशी की चादर ओढ़कर घर से निकले। वोट डाला और फिर घर चले गए। सुबह के बाद मौसम थोड़ा सामान्य हुआ और शाम को फिर हल्की सर्दी हुई, लेकिन मतदाताओं ने खामोशी की चादर नहीं उतारी। मतदान के बारे में प्रतिक्रिया देने से बचते रहे। किसी तरह का कोई रुख नहीं झलकने दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।