Chitrakoot Forest : बच्चों पर खतरा देख हिंसक हुआ भालू, जंगल में लड़की बीनने आए युवक पर किया हमला
Chitrakoot Forest Bear Attack चित्रकूट के जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक के साथ आए कुत्तों ने भालू के बच्चों पर भौंकना शु ...और पढ़ें

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। Chitrakoot Forest Bear Attack : रानीपुर वन्यजीव विहार के मारकुंडी रेंज के कुल्लूडोल जंगल में भालू ने युवक पर हमला कर दिया। वह जंगल में लकड़ी बीनने गया था और भालू अपने बच्चों पर खतरा देखकर हिंसक हो गया। घायल युवक को मानिकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारकुंडी थाना के किहिनियां निवासी 40 वर्षीय वीरू बुधवार को जंगल में लकड़ी बीनने गया था। उसके साथ दो तीन पालतू कुत्ते भी थे। वह गांव से थोड़ी दूर स्थित किहुनिया पहाड़ के कुल्लूडोल जंगल में पहुंचा तो उसके कुत्तो ने भालू के बच्चों को देखकर भोंकना शुरू कर दिया।
झाड़ी में छिपे भालू ने बच्चों पर खतरा भांपकर रक्षा में कुत्तों का पीछा किया। कुत्ते तो भाग गए लेकिन लकड़ी बीनने पहुंचे वीरू पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने उसे कई जगह पंजे मार कर लहूलुहान कर दिया। मालिक पर हमला देख कुत्ते भौंकते हुए वापस आए तो भालू अपने बच्चों को लेकर जंगल के अंदर चला गया।
मारकुंडी रेंजर अशोक कुमार जैन ने बताया कि भालू के हमले की सूचना पर कर्मचारियों को भेजा था लेकिन उससे पहले ही ग्रामीण घायल वीरु को उठाकर ले जा चुके थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया है।
रानीपुर वन्यजीव का जंगल है प्रतिबंधित क्षेत्र
रेंजर ने बताया कि रानीपुर वन्यजीव विहार के जंगल Chitrakoot Forest में हिंसक जीव है। इसके चलते जंगल प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है। आमजन के लिए जंगल में प्रवेश मना है लेकिन ग्रामीण चुपचाप जंगल में चले जाते हैं। इस समय सतर्कता की जरूरत है क्योंकि हरियाली के कारण जंगल घना हो गया है। आसपास भी कुछ नहीं दिखता है। कुल्लूडोल जंगल में भालू Chitrakoot Forest Bear की काफी संख्या है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।