सफेद कैप और हरी टीशर्ट पहन सुबह ठंड में क्यों निकली साइकिल सवार बच्चों की सेना
बृजेंद्र स्वरूप पार्क से पर्यावरण व ईंधन संरक्षण का संदेश देने के लिए निकाली साइकिल रैली।
कानपुर, जेएनएन। रविवार की सुबह ठंड में सफेद कैप और हरी टीशर्ट में साइकिल सवार बच्चों की सेना पूरे जोश के साथ शहर में घूमी तो देखने वाले भी एक बारगी ठिठक गए और उनके संदेश को अमल में लाने का संकल्प भी लिया। ये बच्चे पर्यावरण संरक्षण और ईंधन संरक्षण के लिए लोगों से साइकिल से चलने का आह्वान कर रहे थे। संदेश दे रहे थे कि थोड़ी दूर के सफर या छोटे काम से घर से बाहर साइकिल पर ही जाएं।
शहर का प्रदूषण बन गया समस्या
पूरे देश में कानपुर सबसे प्रदूषित शहर में शुमार हो चुका है। शहर का बढ़ता प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। आबोहवा में धूल के महीन कण अब लोगों को श्वास व दमा रोगी बना रहे हैं। शहर के अस्पतालों में ऐसे रोगियों की समस्या बढ़ती जा रही है। समस्या बन चुके प्रदूषण से निजात के लिए बच्चे आगे आए हैं। प्रदूषण पर रोकथाम के लिए जरूरी है पर्यावरण का बेहतर होना। रविवार सुबह ठंड में बच्चों ने उत्साह के साथ साइकिल चलाकर पर्यावरण और ईंधन संरक्षण का संदेश दिया।
पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के तत्वावधान में गेल (इंडिया) लिमिटेड की ओर से सक्षम साइकिल डे का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, ब्रिगेडियर नवीन सिंह ने किया। साइकिल सवार बच्चों ने रास्ते में सभी से कहा कि आओ साइकिल चलाएं। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को साइकिल भेंट दी गई। बच्चों ने कहा कि साइकिल चलाएंगे और सभी को प्रेरित भी करेंगे। एमवी रवि सोमेश्वरुडू, प्रभात कुमार माटी, के.प्रेमकुमार, आरके श्रीवास्तव, एनके परमार, एसके कटियार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।